Learning License in India: सड़क पर चलते हुए कई बार आपने ऐसे वाहनों को भी देखा होगा, जिसके आगे या पीछे स्टीकर पर L लिखा होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका क्या मतलब होता है और ऐसे वाहनों से दूर रहने की सलाह क्यों दी जाती है. अगर आप इन वाहनों के आसपास मौजूद हैं तो छोटी सी गलती भी जान पर भारी पड़ सकती है. 


जिन वाहनों पर L लिखा होता है तो इसका मतलब है कि उस वाहन का ड्राइवर अभी नया है और  वाहन चलाना सीख रहा है. ऐसे में किसी भी राह चलते इंसान को समझ जाना चाहिए कि उससे दूरी बना ले या उसे जगह दे दे. ड्राइविंग के लिए नए ड्राइवर को आरटीओ द्वारा कुछ नियमों का पालन की छूट दी जाती है. लेकिन कई बार लापरवाही की वजह से हादसे भी हो जाते हैं. कई बार भीषण हादसों की वजह से जान तक चली जाती है. 


क्या होता है लर्निंग लाइसेंस का मतलब?


किसी जानकार व्यक्ति के साथ कार, बाइक या किसी भी वाहन की ड्राइविंग सीखने के लिए अगर व्यक्ति को अनुमति दी गई हो तो उसे लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है. लर्निंग लाइसेंस पाने के लिए एक टेस्ट देना होता है, जिसके बाद आरटीओ से लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाता है. इस लाइसेंस की वैधता 6 महीने के लिए होती है. इसके बाद इसे परमानेंट कराना होता है. लर्नर लाइसेंस के 30 दिनों बाद ही स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस ले सकता है. 


क्या हैं लाइसेंस लेने के नियम?


लर्निंग लाइसेंस लेने वाले को अकेले वाहन चलाने की अनुमति नहीं होती है. ऐसा करने पर 500 से 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. मुख्य सड़क की जगह आप खुले मैदान या कॉलोनी में वाहन चला सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको वाहन के आगे या पीछे लाल रंग में ‘L’ लिखा होना जरूरी होता है. ताकि अन्य ड्राइवर्स को पता चले कि आप अभी लर्निंग पीरियड में हैं.


ये भी पढ़ें-


Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प ने किया एक नए नाम को ट्रेडमार्क, मावरिक 440 स्क्रैम्बलर के लिए हो सकता है इस्तेमाल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI