ईरान ने तो जंग का एलान कर दिया है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि ईरान, इजराइल के प्रति किसी भी तरह की दया दिखाने के मूड में नहीं है. वहीं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांतिदूत बनकर सामने आए तो ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो ईरान ने कहा कि वो ऐसा कभी नहीं करेगा. साथ ही ईरान के सुप्रीम लीडर ने अमेरिका को इस बात के लिए भी आगाह किया है कि अगर अमेरिका इस जंग में कूदा तो उसे अपूरणीय क्षति होगी. वहीं ईरान को लेकर डोनाल्ड ट्रंप गंभीर नजर आ रहे हैं. बीते दिन अमेरिका का डूम्सडे प्लेन भी वाशिंगटन में देखा गया है, जो कि बहुत हैरानी की बात है.
ऐसे में हो सकता है कि अमेरिका, इजराइल का समर्थन करने के लिए जंग में उतर आए और ईरान पर वार करना शुरू कर दे. लेकिन क्या दिमाग में कभी यह ख्याल आया है कि अगर इजराइल और ईरान दोनों साथ मिलकर लड़ने लग तो जंग कितने दिन में खत्म हो सकती है. चलिए जानते हैं.
अमेरिका की सैन्य शक्ति
इसके लिए सबसे पहले अमेरिका की सैन्य शक्ति के बारे में जानना होगा. क्योंकि इस मामले में अमेरिका इतना ताकतवर है कि अगर वो चाहे तो किसी भी देश की सत्ता अकेले पलट के रख सकता है. अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका की सेना में कुल 21.22 लाख से ज्यादा जवान हैं. इसमें 13.28 लाख सक्रिय है और 7.94 लाख रिजर्व सैनिक हैं. इस सेना में 9.98 लाख जवान शामिल हैं, इसमें नेशनल और रिजर्व गार्ड भी शामिल हैं. वहीं अमेरिकी एयरफोर्स में पांच लाख से ज्यादा और नेवी में चार लाख से ज्यादा जवान शामिल हैं. अमेरिका का रक्षा बजट 66 लाख करोड़ से ज्यादा का होता है.
अमेरिका के हथियार
अमेरिकी रक्षा विभाग की मानें तो दुनिया के 160 देशों में अमेरिका के जवान तैनात हैं. इसके अलावा अमेरिकी रक्षा उपकरण दुनिया में सबसे ज्यादा बिकते हैं. ग्लोबर फायरपावर इंडेक्स की रिपोर्ट की मानें तो सबसे ताकतवर देशों में अमेरिका का नाम टॉप पर शामिल है. अमेरिका के पास सारे अत्याधुनिक टेक्निक से लैस हथियार हैं जो कि दुश्मन का खात्मा आसानी से कर सकते हैं.
अमेरिका और इजराइल कितने दिन में खत्म कर सकते हैं जंग
ईरान के खिलाफ जंग खत्म करने की बात करें तो अगर अमेरिका इजराइल के साथ मिल जाता है तो ईरान को बहुत परेशानी हो सकती है. क्योंकि इजराइल की सेना मिडिल ईस्ट में सबसे ताकतवर मानी जाती है. भले ही वह छोटा सा देश हो, लेकिन उसके पास सारे अत्याधुनिक तकनीक से लैस हथियार हैं. ऐसे में अमेरिका और इजराइल अगर मिल जाते हैं तो 3-6 दिन में युद्ध खत्म होने की स्थिति बन सकती है, लेकिन इस बारे में कोई सटीक बात नहीं कही जा सकती है.
यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के टॉप-5 सबसे खतरनाक ड्रोन, ताकत इतनी कि 50 हजार फीट से भी ढेर हो जाएगा दुश्मन