Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को करीब एक महीना बीत चुका है. चरमपंथी संगठन हमास के खिलाफ इजरायल ने गाजा में अपना ऑपरेशन चलाया है, जो लगातार जारी है. इस पूरी जंग में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच इजरायल के एक मंत्री ने परमाणु बम का जिक्र कर दुनियाभर के देशों के कान खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि युद्ध में ये एक विकल्प है. अब सवाल ये है कि क्या इजरायल के पास वाकई परमाणु हथियारों का बड़ा जखीरा है?
अपने हथियारों के लिए जाना जाता है इजरायलदरअसल इजरायल हमेशा इस बात को छिपाता रहा है कि उसके पास परमाणु बम हैं या नहीं... हर बार वो इसे लेकर एकदम न्यूट्रल रहा है. यानी अब तक किसी को नहीं पता है कि इजरायल के पास परमाणु हथियार हैं, या अगर हैं तो इनकी संख्या कितनी है. इजरायल दुनियाभर में अपने घातक हथियारों और शानदार टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है, ऐसे में ये यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि उसके पास परमाणु हथियार नहीं हैं.
इन देशों के पास हैं परमाणु हथियारअब इजरायल के मंत्री के बयान ने नई चर्चा शुरू कर दी है. जिसके बाद पीएम नेतन्याहू ने इस पर तुरंत सफाई दी, साथ ही मंत्री को किनारे भी लगा दिया गया. अब परमाणु हथियारों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर रूस है, जिसके पास सबसे ज्यादा परमाणु बम हैं. इसके बाद अमेरिका, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, पाकिस्तान, भारत और नॉर्थ कोरिया जैसे देशों का नाम आता है.
इजरायल के पास हो सकता है जखीराअब इजरायल की बात करें तो पूरी दुनिया को ये यकीन है कि उसके पास परमाणु हथियारों का जखीरा है. माना जाता है कि इजरायल के पास समुद्र से लेकर जमीन से मार करने वाली परमाणु हथियारों से लैस हथियार हैं. हालांकि इजरायल का कहना है कि वो कभी भी ना तो ये मानेगा कि उसके पास परमाणु बम हैं, ना ही ये कहेगा कि उसके पास ऐसे हथियार नहीं हैं. यानी इजरायल अपने दुश्मनों को अपनी ताकत का अंजादा नहीं लगने देना चाहता है.