Punjab News: पंजाब में ब्लैक फंगस मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अब चिंता भी बढ़ती नजर आ रही है. मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर राजा वडिंग ने भी चिंता जताई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ब्लैक फंगस के मरीजों में अचानक बढ़ोतरी से चिंतित हूं. इसका महंगा इलाज किसी भी आम व्यक्ति के लिए इसे वहन करना असंभव बनाता है.


राजा वडिंग ने स्वास्थ्य मंत्री से की अपील
कांग्रेस नेता राजा वडिंग ने आगे लिखा कि राज्य के अति-प्रचारित मोहल्ला क्लीनिक नेटवर्क को कम से कम ऐसे प्रकोपों को चिह्नित करने के लिए सुसज्जित किया जाना चाहिए, लेकिन इस मामले में एम्स बठिंडा ने चिंता पैदा कर दी है. आम आदमी पार्टी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह को इस प्रकोप के कारणों की पहचान कर बीमारी के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए तुरंत एक एसटीएफ बनानी चाहिए. 



लगातार बढ़ रही ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 
एम्स बठिंडा के विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले एक महीने में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या बढ़ी है. जनवरी से लेकर सितंबर तक जहां हर महीने ब्लैक फंगस से 5 लोग पीड़ित हो रहे थे. वहीं जहां अक्टूबर महीने में ब्लैक फंगस के 15 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे. जबकि नवंबर महीने के पहले सप्ताह में ही 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए.


पिछले 40 दिनों में ब्लैक फंगस की मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ है. एम्स टास्क फोर्स के प्रभारी डॉ. वैभव सैनी ने भी पंजाब सरकार से अपील की कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए आवश्यक इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए. वहीं ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Haryana News: कोर्ट ने मोनू मानेसर की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई, हत्या के प्रयास को लेकर दर्ज है मामला