बिना पैसों के जीवन का चलना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास फटे हुए नोट आ जाते हैं. तो वहीं कई बार हमारी खुद की गलती से नोट फट जाते हैं. ऐसी स्थिति में हमारा नुकसान हो जाता है. हालांकि कई बार थोड़ा बहुत फटा होने के कारण नोट चल जाता है, लेकिन जब नोट नंबर के पास से फट जाता है, तब उसका चलना मुश्किल होता है. आज हम आपको बताएंगे कि नोट फटने के बाद आपको कैसे पूरा पैसा मिल सकता है. 

बैंक करेगा वापस

नोट के फटे होने पर आप बैंक जाकर उसको वापस कर सकते हैं. हालांकि कई बार बैंक वाले फटे-पुराने नोट लेने से मना करते हैं. ऐसी स्थिति में आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नियम जानना बहुत जरूरी है. इस मामले को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सर्कुलर भी जारी किया गया है. जिसके मुताबिक कोई भी बैंक फटे पुराने नोट के बदले ग्राहकों को दूसरा नोट देगा. हालांकि इसमें कुछ नियम है, जैसे नोट के ज्यादा फटे होने पर कुछ पैसे कटते हैं. 

एक बार में कितने नोट बदल सकते

आरबीआई नियमों के मुताबिक आप आसानी से अपनी नजदीकी बैंक या फिर आरबीआई ऑफिस में जाकर अपने नोट बदल सकते है. हालांकि इसके लिए नोट की सीमा तय है. 1 व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 से ज्यादा नोट एक्सचेंज नहीं करवा सकता है. वहीं इसकी वैल्यू भी 5000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. नियमों के मुताबिक बैंक नोट बदलकर इसका भुगतान तुरंत कर देगी. वहीं इससे ज्यादा नोट होने पर बैंक थोड़ा समय लेता है.

ATM से निकले फटे नोट

कुछ घटनाओं में कई बार एटीएम से खराब नोट निकलते हैं. ऐसी स्थिति में आप आपको जिस बैंक का एटीएम है, उस बैंक में जाना होगा. इसके बाद बैंक की शाखा में आपको लिखित रूप से पूरा मामला समझाना होगा. वहीं इसके साथ एटीएम स्लिप भी लगाकर दिखानी होगी. वहीं एटीएम स्लिप नहीं होने पर मोबाइल पर आए एसएमएस की डिटेल्स देनी होगी. इसके बाद ही आपके नोट आसानी से बदले जा सकते है.

फटे नोट 

फटे नोट होने पर बैंक कुछ हिस्सा काटकर पैसा वापस करता है. जैसे 2000 रुपये के नोट का 88 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा होने पर पूरी कीमत मिल जाती है. लेकिन 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा होने पर आधे पैसे मिलेंगे. इसी तरह अगर 200 रुपये के फटे नोट का 78 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा सुरक्षित होने पर पूरा पैसा और 39 वर्ग सेंटीमीटर होने पर आधा पैसा मिलता है. बता दें कि नोट बदलने से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आरबीआई की हेल्पलाइन 14440 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है.

 

ये भी पढ़ें: क्यों काले जादू के लिए फेमस है असम, यहां के एक गांव में गए तो वापस आना है खतरनाक