दुनियाभर में लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. लेकिन सांप को सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. क्या आप जानते हैं कि कई सांपों का जहर इतना खतरनाक होता है कि उनके काटने से किसी शख्स की मौत तुरंत हो सकती है. इतना ही नहीं सांप काटने के बाद तुरंत इलाज नहीं मिलने के कारण कई बार स्थिति बहुत खराब हो जाती है. जहरीले सांपों में किंग कोबरा की भी गिनती होती है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि क्या किंग कोबरा के बच्चे भी खतरनाक होते हैं. 


किंग कोबरा


बता दें कि क‍िंग कोबरा विषैलें सांपों की एक खास प्रजात‍ि है. यह अधिकांश भारत-चीन समेत दक्ष‍िण एश‍ियाई देशों में पाया जाता है. वहीं इनका आकार और गर्दन का पैटर्न अन्‍य कोबरा से बिल्‍कुल अलग होता है. ये काफी आक्रामक भी होते हैं. एक्सपर्ट हमेशा इंसानों को किंग कोबरा से दूर रहने के लिए कहते हैं. क्योंकि ये बहुत तेजी से हमला करते हैं. क‍िंग कोबरा के मुंह में सामने की ओर खोखले दांत होते हैं. ये ऊपरी जबड़े से जुड़े होते हैं. इनके जबड़ों में इतनी ताकत नहीं होती क‍ि अपने श‍िकार को नुकीले दांतों से पकड़ सके. इसलिए अपने शिकार पर जहर इंजेक्‍ट करते हैं. हालांकि कभी-कभी श‍िकार को डराने के ल‍िए अपने गर्दन को ह‍िलाते हैं और ह‍िस्‍स की आवाज निकालते हैं.


बेबी किंग कोबरा


कई लोग ये सोचते हैं कि किंग कोबरा का बच्चा खतरनाक नहीं होता है. लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक किंग कोबरा के बच्चे का जहर भी व्यस्क किंग कोबरा के बराबर ही खतरनाक होता है. फैक्सएनिमल की रिपोर्ट के मुताबिक कोबरा के बच्चे पैदा होते ही जहर विकसित कर लेते हैं. स्तनधारियों और पक्षियों के विपरीत कोबरा मादा केवल अंडों की तब तक रक्षा करते है, जब तक कि वे फूट नहीं जाते हैं. अंडे सेने के बाद कोबरा के बच्चे अकेले होते हैं. इसल‍िए उनमें श‍िकार करने और खुद को श‍िकार‍ियों से बचाने की पूरी क्षमता होती है. 


एक्सपर्ट के मुताबिक कई बार छोटे किंग कोबरा व्यस्क कोबरा से ज्यादा खतरनाक होते हैं. क्योंकि छोटा होने के कारण वो बहुत जल्दी डर जाते हैं. इस दौरान वो खतरा महसूस करते ही तुरंत अपनी रक्षा में वार करके जहर इंजेक्ट करते हैं. हालांकि वहीं व्यस्क कोबरा कई बार वॉर करने से पहले सामने वाले शिकार को डराने का प्रयास भी करता है. इसके लिए वो गर्दन ऊपर करके हिस्स की आवाज निकालता है. 


ये भी पढ़ें: Drinking Alcohol: क्यों शराब पीने के बाद दूसरी भाषा बोलने लग जाते हैं लोग, ये होता है इसका कारण