भारत में वैसे तो कई बड़ी-बड़ी डकैतियां हुई हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे सबसे बड़े बैंक डकैती की. वो बैंक डकैती भारत की सबसे बड़ी और सनसनीखेज तरीके से की गई डकैती थी. इस घटना को चेलेमब्रा बैंक डकैती के नाम से जाना जाता है. ये न केवल भारत के अपराध इतिहास में अपनी जगह बनाई, बल्कि इसने सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर भी गंभीर सवाल उठाए. आइए इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं. कब हुई थी घटना

यह घटना 30 दिसंबर 2007 की है. जब केरल के मलप्पुरम जिले में स्थित चेलेमब्रा में केरल ग्रामीण बैंक को लुटेरों ने निशाना बनाया. इस डकैती को भारत की सबसे बड़ी बैंक लूट माना जाता है, जिसमें लगभग 8 करोड़ रुपये की संपत्ति चोरी हुई. लूटे गए संपत्ति में नकद और 80 किलो सोना शामिल था. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में लूट का यह पहला मामला था. चेलेमब्रा बैंक डकैती की योजना बेहद सटीक और सुनियोजित थी. 

ऐसे हुई थी बैंक में डकैती

दरअसल जिस बिल्डिंग में बैंक था उसी बिल्डिंग में एक पति-पत्नी ने किराए पर एक दुकान ली जहां वो एक रेस्टोरेंट बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने वहां कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया. उसी के ऊपर ग्रामीण बैंक था. पति-पत्नी और उसके दो साथियों ने वहां से सुरंग खोदकर बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचे. इस सुरंग को बनाने में कई महीनों की मेहनत लगी. रेस्टोरेंट की आड़ में बैंक लूट की तैयारी चल रही थी और किसी को खबर तक नहीं लगी. लुटेरों ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देने के लिए रात के समय इस डकैती को अंजाम दिया. इस घटना ने पुलिस और बैंक प्रशासन को हैरान कर दिया, क्योंकि इतने बड़े स्तर की लूट पहले कभी नहीं देखी गई थी. इस लूट में 80 किलो सोना और 25 लाख नकद लेकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने जब मालिक से उनके आईडी प्रूफ मांगे तो सभी नकली निकले.

ऐसे किया पुलिस ने खुलासा एकदम फिल्मी स्टाइल में की गई इस बैंक डकैती के बाद पुलिस को घटना के संबंध में कोई सुराग तक नहीं मिला. बस बैंक की दीवार पर लिखा था 'जय माओ' जिसका अर्थ यह हो सकता था यह नक्सलियों का काम था. जिसमें पुलिस फंसी रह गई. पुलिस के पास कोई क्लू नहीं था. उस बैंक के मोबाइल टावर से घटना वाली रात के फोन कॉल्स की जांच की गई जिससे पुलिस को बड़ा क्लू मिला और इसी की मदद से पुलिस ने डेढ़ महीने के बाद कोडिकोड के एक घर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किय और सारा सामान भी बरामद किया.

इसे भी पढ़ें- आगरा के लाल किले और दिल्ली के लाल किले में क्या है अंतर, दोनों में से कौन-सा ज्यादा महंगा?