अगर आप भी जुलाई में ट्रेन से दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से ट्रेनों के किराया में इजाफा करने का फैसला किया है. खासकर लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को पहले से ज्यादा किराया देना होगा.  रेलवे ने यह फैसला बढ़ती ईंधन की कीमतों और रेलवे रखरखाव के खर्चों को देखते हुए लिया है. रेलवे की तरफ से किराया में यह बदलाव कोविड के बाद पहली बार किया जा रहा है. 

1 जुलाई से स्लीपर में कितना महंगा होगा किराया 

रेलवे की नई दरों के अनुसार, रेलवे ने प्रति 100 किलोमीटर के अनुसार किराए में बढ़ोतरी की है. भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, अब नॉन-एसी कैटिगरी में यात्रियों को हर किलोमीटर पर एक पैसा ज्यादा देना होगा, जबकि एसी क्लास में यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर तय की गई है. 

इसका मतलब यह है कि अगर आप 500 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं, तो नॉन-एसी में करीब 5 रुपये और एसी में लगभग 10 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे. वहीं, 1000 किलोमीटर की लंबी दूरी पर यह अतिरिक्त राशि एसी यात्रियों के लिए 20 रुपये और नॉन-एसी यात्रियों के लिए 10 रुपये तक हो सकती है.

बिहार से दिल्ली आने में अब कितने पैसे लगेंगे एक्स्ट्रा?

रेलवे की नई दरों के अनुसार, स्लीपर क्लास का किराया प्रति 100 किलोमीटर पर लगभग 1 रुपये ज्यादा हो गया है. वहीं, बिहार से दिल्ली स्लीपर क्लास का किराया पहले 480 से 540 रुपये लगता था.  अब अगर कोई यात्री बिहार से दिल्ली तक 1000 किलोमीटर का सफर करता है तो उसे करीब 10 रुपये ज्यादा किराया देना पड़ेगा. इसके अनुसार पहले जहां टिकट 480 से 540 रुपये में होता था, वही टिकट अब 490 से 550 रुपये का पड़ेगा. 

रेलवे ने टिकट दरों में क्यों की बढ़ोतरी? 

रेलवे ने टिकट की दरों में बढ़ोतरी के कई कारण बताए हैं. रेलवे ने बताया कि बढ़ती परिचालन की लागत, डीजल के दाम और आधुनिक सुख सुविधाओं के खर्च के कारण ही टिकट का किराया बढ़ाया गया है. इसके साथ ही हाईटेक ट्रेनों की लागत और बेहतर सुविधाओं के कारण भी यह कदम उठाया गया है. 

किराए में बढ़ोतरी कब से होगी लागू? 

नई दरों को लेकर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ये नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी. इसका मतलब यह है कि एक जुलाई के बाद की हर बुकिंग पर आपको एक्स्ट्रा पैसा खर्च करना होगा. हालांकि 1 जुलाई से पहले की गई बुकिंग पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से महंगा हो सकता है ट्रेन का सफर, इन ट्रेनों में बढ़ाया जा सकता है किराया