दो देशों के बीच तनाव के बाद तीसरे विश्वयुद्ध की आहट हर बार सुनाई देने लगती है. भारत पाकिस्तान तनाव हो, इजरायल और ईरान का तनाव हो या फिर रूस और यूक्रेन की जंग हो, लोग तीसरे विश्वयुद्ध की आहट को पहचानने लगते हैं. हालांकि यह कब आएगी और किसके बीच में शुरू होगी, कौन बचेगा और कौन नक्शे से खत्म हो जाएगा इसके बारे में कल्पनाएं होती रहती हैं. दुनिया के कई शक्तिशाली देश तीसरे विश्वयुद्ध के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं ताकि अपने लोगों को बचा सकें और दुनिया के कई देशों को नक्शे से खत्म कर सकें. 

जब हम दुनिया का मानचित्र देखते हैं तो उसमें कई ऐसे देश दिखते हैं जो काफी छोटे हैं, जिनकी दुश्मनी शक्तिशाली देशों से है, जो उन्हें कभी भी खत्म कर सकते हैं. ऐसे में अगर तीसरा विश्वयुद्ध होता है तो सबसे पहले इन देशों का वजूद या तो मानचित्र पर से खत्म हो जाएगा या फिर जब तीसरे विश्वयुद्ध के बाद नया मानचित्र डिजाइन होगा तो उसमें इनका क्षेत्रफल बहुत कम बचेगा. चलिए आपको इन्हीं देशों के बारे में बताते हैं जो तीसरे विश्वयुद्ध के बाद छोटे होने वाले हैं. 

यूक्रेनपिछले तीन सालों से रूस और यूक्रेन का युद्ध चल रहा है. रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया है ऐसे में अगर तीसरा विश्वयुद्ध शुरू होता है तो रूस के पास एक मौका होगा पूरा यूक्रेन कब्जा करने का या फिर कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी को अपने में मिलाने का. 

पाकिस्तान 

पाकिस्तान में इस समय आतंरिक कलह काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. बलूचिस्तान खुद को पाकिस्तान से अलग करने की मांग कर रहा है. अगर तीसरा विश्वयुद्ध होता है तो पाकिस्तान का टूटना तय माना जा रहा है बलूचिस्तान खैबर पख्तूनख्वा, पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पाकिस्तान के हाथ से जा सकता है. 

उत्तर कोरियातीसरा विश्वयुद्ध शुरू होने के बाद जिन देशों पर सबसे ज्यादा खतरा है, उसमें एक नाम  उत्तर कोरिया का भी है. यह देश अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के निशाने पर है. युद्ध शुरू होते ही यह अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को निशाना बनाएगा और ये देश उत्तर कोरिया को निशाना बनाएंगे इसके बाद उत्तर कोरिया का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. 

ईरानइस लिस्ट में ईरान का भी नाम शामिल किया जा सकता है क्योंकि यह भी पश्चिमी देशों, अमेरिका और इजरायल के निशाने पर है. जंग शुरू होते अमेरिका और इजरायल ईरान पर बमबारी शुरू कर देंगे या तो सत्ता परिवर्तन से या फिर दूसरे तरीके से ईरान को तोड़ने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. 

इजरायल इस लिस्ट में अगला नाम खुद इजरायल का है, जो ईरान को निशाना बनाने के साथ खुद भी निशाने पर रहेगा क्योंकि उस समय अमेरिका और इजरायल के विरोधी एक साथ आ जाएंगे और इजरायल पर हो सकता है मिलकर हमला कर दें. इजरायल वैसे भी चारों तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ है ऐसे में तीसरा विश्वयुद्ध शुरू होने के बाद अगर एक साथ कई देश हमला करें, तो इसके अस्तित्व को खतरा हो सकता है. 

इसे भी पढ़ें- आतंकियों ने जब पाकिस्तान के आर्मी स्कूल में घुसकर मचाया था कत्लेआम, 132 बच्चों की हुई थी मौत