Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें स्कूली बच्चों को निशाना बनाया गया है. बताया गया है कि सुसाइड बॉम्बर ने स्कूल बस के पास खुद को उड़ा लिया. इस हमले में कई बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि ये पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान में स्कूली बच्चों को टारगेट किया गया हो. इससे पहले भी कई ऐसे कत्लेआम हो चुके हैं, जिसमें मासूम बच्चों की जान चली गई. 

पेशावर में हुआ था कल्तेआमपाकिस्तान के पेशावर में साल 2014 में ये बड़ा आतंकी हमला हुआ था. यहां के आर्मी स्कूल में अचानक कुछ आतंकवादी घुस गए थे. बताया गया था कि आतंकी सुरक्षाबलों की ड्रेस पहनकर आए थे. आतंकियों ने स्कूल के अंदर घुसने के बाद वहां पढ़ने वाले बच्चों को गोलियां मारना शुरू कर दिया. इसके अलावा कई क्लासरूम को बम से उड़ा दिया गया. इस हमले में कुल 141 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 132 मासूम बच्चे थे. कत्लेआम मचाने वाले आतंकियों को बाद में पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया. 

इस आतंकी संगठन का था कामइस बर्बरता और कायराना हमले को तहरीक-ए-तालिबान नाम के आतंकी संगठन ने अंजाम दिया था, ये संगठन इसी तरह के हमलों के लिए जाना जाता है, यानी मासूमों को अपना आसान शिकार बनाया जाता है. इस संगठन के पास कई आधुनिक हथियार हैं और ये पाकिस्तान में पिछले कई सालों से एक्टिव है. 

पाकिस्तान में कई आतंकी संगठनअब एक बार फिर स्कूली बच्चों पर हुए फिदायीन हमले ने लोगों को कई साल पहले हुए उस नरसंहार की याद दिला दी है. हालांकि अब तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान के अलावा भी कई आतंकी संगठन एक्टिव हैं. दूसरी तरफ बलूचिस्तान के लोग भी पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं और बलूच आर्मी लगातार सेना पर हमले कर रही है. कुल मिलाकर पाकिस्तान फिलहाल उसी सांप के जहर से परेशान है, जिसे उसने दूध पिलाकर बड़ा किया था. 

ये भी पढ़ें - क्या वाकई एक दूसरे को अपने परमाणु ठिकानों की जानकारी देते हैं भारत और पाकिस्तान? ये रहा जवाब