ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारत की तरफ से पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई है, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में युद्ध की घंटी भी बजनेल लगी है और दोनों देशों ने हर तरह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब लोगों के मन में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर कई तरह के सवाल हैं. एक सवाल ये भी है कि अगर युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान किन इलाकों को होगा. 

इन इलाकों को सबसे ज्यादा रिस्कअगर भारत और पाकिस्तान में युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान बॉर्डर से सटे इलाकों और राज्यों में होता है. तमाम तरह की ड्रिल इन राज्यों में कराई जाती है और लोगों को कई तरह की सावधानी भी बरतनी होती है. भारत के पंजाब, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में इस दौरान सबसे ज्यादा सावधानी बरतनी होती है. पिछले युद्धों में भी देखा गया कि इन जगहों पर सबसे ज्यादा खतरा पैदा हुआ. 

उधर पाकिस्तान में भी सबसे ज्यादा खतरा उन इलाकों में ही है, जहां सैन्य बेस बनाए गए हैं. क्योंकि भारतीय सेना की तरफ से जब कार्रवाई की जाती है तो सबसे पहले सैन्य ताकत को खत्म करने की कोशिश होती है. यहां सबसे ज्यादा खतरा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और पीओके जैसे इलाकों को हो सकता है. 

दी जाती है खास ट्रेनिंगअक्सर जब युद्ध के हालात बनते हैं तो सभी बॉर्डर से जुड़े राज्यों और तमाम इलाकों में खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. लोगों को बताया जाता है कि जब मिसाइल अटैक हो तो उन्हें कैसे अपनी जान बचानी है. इन इलाकों में लगातार सायरन बजते रहते हैं और रात में खास सावधानी बरतनी होती है. रात में तमाम लाइट्स बंद कर दी जाती हैं और लोगों को बंकर जैसी जगहों पर छिपाया जाता है. 

ये भी पढ़ें - रात में ही क्यों किया जाता है हवाई हमला, क्या इसके पीछे होती है कोई खास वजह?