Operation Sindoor Airstrike: 7 मई की आधी रात को जब आम जनता सो रही थी. इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने एक बड़े सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन का नाम था ऑपरेशन सिंदूर. भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के भीतर बने आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया.
भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तकरीबन आधी रात को 9 आतंकी ठिकानों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पाकिस्तान पर की गई से इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकवादी मारे गए. कई लोगों को मन में यह सवाल भी आ रहा है. आखिर रात में ही क्यों इस तरह के हवाई हमले किए जाते हैं. क्या इसके पीछे होती है कोई खास वजह? चलिए आपको बताते हैं.
रात को ही क्यों किया जाता है हवाई हमला?
7 मई को तकरीबन सुबह 2 बजे पाकिस्तान में सूरज निकल आया. दरअसल आसमान भारतीय सशस्त्र बलों की और से दागी गई मिसाइसों से रोशन हो गया था. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कुल 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. जिसमें कई सौ आतंकियों का सफाया हो गया है, आपको बता दें अक्सर इस तरह की ऑपरेशंस को रात को ही अंजाम दिया जाता है. इसके पीछे टैक्टिकल और टेक्निकल दोनों ही वजहें होती है.
यह भी पढ़ें: भारत से कितने मिनट में पाकिस्तान पहुंच गए थे खतरनाक राफेल विमान, जान लीजिए इनकी ताकत
दरअसल रात को विजिबिलिटी कम होती है इसीलिए दुश्मनों का रडार ऑपरेटर और वॉच पोस्ट विमान को काफी मुश्किल से देख पता है. रात में ऑप्टिकल और थर्मल सेंसर से भी बचने का ज्यादा चांस रहता है. यानी कुल मिलाकर कहें तो दुश्मन की प्रतिक्रिया काफी स्लो हो जाती है. रात के समय दुश्मन ज्यादा सतर्क नहीं होता. इस वजह से ऑपरेशन में सक्सेस के चांस बढ़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: कैसे रखे जाते हैं किसी ऑपरेशन के नाम, ऑपरेशन सिंदूर का क्या है मतलब?
टेक्निकल वजह भी होती है
रात के समय एयर ट्राफिक कम होता है. कमर्शियल सिग्नल कम होते हैं. जिससे नेविगेशन और कम्युनिकेशन क्लियर रहता है. इसके अलावा बात की जाए तो और राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान में नाइट विजन सिस्टम होता है. इंफ्रारेड सेंसर और लाइटलेस नेविगेशन होता है. बता दें साल 2019 में बालाकोट में भी भारतीय वायु सेना ने रात के करीब 3 बजे एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था.