पाकिस्तान और पीओके में 7 मई को भारतीय वायुसेना ने आतंक के ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाकर उनको ध्वस्त कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के हालात पहलगाम हमले के बाद काफी तनाव में चल रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी की है. पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में 12 लोगों की मौत और 50 से अधिक घायल हुए हैं. बार्डर के लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि अगर हमला होता है तो आप अपने घर में कैसे बंकर बना सकते हैं जो आपको किसी भी हमले के दौरान सुरक्षित बचने में मदद करता है और इसको बनाते समय आपको किन किन चीजों का ध्यान रखना होता है. 

क्या होता है बंकर बंकर एक अंडर ग्राउंड मजबूत कमरा या कोई बिल्डिंग होती है जिसे खासतौर पर युद्ध, बमबारी, परमाणु हमला या प्राकृतिक आपदा बचने के लिए तैयार किया जाता है. बार्डर के एरिया जहां सबसे ज्यादा हमला होता है वहां ज्यादातर बंकर बनाया जाता है. इसको बनाते समय स्थान, सामग्री, सुरक्षा उपाय और भोजन-पानी की व्यवस्था को ध्यान में रखा जाता है.

किन चीजों का रखा जाता है ध्यानअगर आप घर में बंकर बना रहे हैं तो सबसे पहले सूखी जगह जहां बजरी मिट्टी हो उसका चयन करें. इसको ऐसे जगह पर बनाए जहां पानी न आता है. आप इसके लिए घर के अंदर या बाहर गार्डन में गढ्ढा खोदकर इसको बना सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह होगी कि किसी भी तरह के रेडिएशन से बचने के लिए बंकर के ऊपर कम से कम 3 फिट मिट्टी तो जरुर होनी चाहिए. तीव्र ढलान वाली जगहों पर इसको बनाने से बचें. 

अगर आप अंडर ग्राउंड बंकर बना रहें हैं तो उसके लिए फ्लोर प्लान बना लें जिससे आपको यह अंदाजा हो सके कि चीजों को कैसे रखना है जैसे कि नहाना कहां है, खाना कहां बनाना है और कॉमन एरिया कहां होगा. अगर आप आसानी से बिना ज्यादा मेहनत के बंकर बनाना चाहते हैं तो एक शिपिंग कन्टेंनर खरीद लीजिए और उसको एक बंकर का रूप दे दीजिए. बाहर की हवा में रेडिएशन हो सकती है इसलिए बंकर में HEPA फिल्टर या हैंड ऑपरेटेड एयर फिल्टर सिस्टम होना चाहिए साथ ही खाने पीने का कम से कम दो हफ्ते का सामान आपके साथ होना चाहिए बंकर के अंदर. 

इसे भी पढ़ें- अमेरिका ने जापान पर क्यों गिराये थे परमाणु बम? ये था सबसे बड़ा कारण