Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. पहलगाम हमले में मारे गए 26 मासूम लोगों का बदला लेने के लिए भारत की तरफ से पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर आग बरसाई गई है. इसमें कई आतंकियों और उनके करीबियों के मारे जाने की खबर है. सेनाओं की तरफ से भी इसकी पूरी जानकारी दी गई है. इसी बीच अब भारत के तमाम शहरों में मॉक ड्रिल का आयोजन हो रहा है, जिसमें लोगों को ये बताया जाएगा कि युद्ध जैसे हालात में उन्हें क्या-क्या करना है. ऐसे में कई लोगों के मन में मॉक ड्रिल को लेकर सवाल हैं, कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या इस दौरान वो घर से बाहर निकल सकते हैं? वहीं कुछ लोगों का सवाल है कि इस दौरान क्या-क्या चीजें होंगी. 

क्या है मॉक ड्रिल?

मॉक ड्रिल एक ऐसा सिविल डिफेंस अभ्यास होता है जिसमें मौजूदा परिस्थितियों की तरह ही हवाई हमले के सायरन बजाए जाते हैं, शहरों को ब्लैकआउट किया जाता है, नागरिकों को सुरक्षित जगहों में ले जाया जाता है और इमरजेंसी टीमें अपनी जरूरी भूमिका निभाती हैं. मॉक ड्रिल का काम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना और आपदा के समय घबराहट, भ्रम और नुकसान को कम करना होता है. साथ ही इसका मकसद यह दिखाना होता है कि अगर दुश्मन देश हमला करे, तो इलाके को अंधेरे में कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है. क्योंकि इससे दुश्मन को निशाना साधने में मुश्किल होती है. इसलिए युद्ध जैसे हालात में मॉक ड्रिल कराई जाती है.  

क्या मॉक ड्रिल में घर से बाहर निकल सकते हैं

मॉक ड्रिल के दौरान पूरे शहर में ब्लैक आउट किया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार की लाइट जलाने के लिए सख्त मना रहेगा. इसमें घरों में लगे इन्वर्टर, मोबाइल की फ्लैश लाइट और मोमबत्ती आदि भी शामिल हैं. जो भी व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. मॉक ड्रिल के दौरान यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर है तो वह अपने वाहन की लाइट भी बंद रखें. इसके अलावा शहर में जिन स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा उनमें राजभवन, डीएसओ ऑफिस, बीएसएनएल ऑफिस, गवर्नमेंट हॉस्टल, स्टेडियम और कई जगह शामिल हैं. मॉक ड्रिल के दौरान घर से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन इस ड्रिल के दौरान एक कंपलीट इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), अस्पताल और आम नागरिक मिलकर युद्ध जैसी स्थिति का मुकाबला कैसे करें, यह दिखाया जाएगा. जिसके लिए अलग-अलग कोडवर्ड और टाइमलाइन दी गई है.

कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल भारत के 200 से ज्यादा जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिसमें से दिल्ली के 11 जिलों में मॉक ड्रिल होने जा रही है, इसमें पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, शाहदरा और पश्चिमी दिल्ली है. वहीं इसी बीच पुलिस ने दिल्ली के बड़ी मार्केट और टूरिस्ट प्लेस पर सुरक्षा बढ़ा दी है. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत प्लेस, गोल मार्केट जैसी जगहों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके साथ ही व्हीकल्स की कड़ी जांच की जा रही है. इसमें पुलिस ने विशेष रूप से किराए के और बिना रजिस्ट्रेशन वाले व्हीकल्स पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. 

ये भी पढ़ें - Mock Drill: युद्ध के लिए होने वाली मॉक ड्रिल में क्या-क्या सिखाया जाता है, यह कितनी फायदेमंद?