Prakash Raj Reaction: भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करके करारा जवाब दिया है. मंगलवार रात को भारत ने एयरस्ट्राइक की है. इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स को इंडिया में बैन कर दिया गया है. पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने के बाद प्रकाश राज उनके सपोर्ट में उतरे थे. अब ऑपरेशन सिंदूर पर प्रकाश राज ने रिएक्ट किया है.

प्रकाश राज हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. जब फवाद खान की फिल्म को बैन और कलाकारों पर रोक लगाने की मांग उठी थी जब प्रकाश राज ने इसे गलक ठहराया था. वो एक्टर्स को बैन करने के सपोर्ट में नहीं थे.

प्रकाश राज ने किया रिएक्ट

ऑपरेशन सिंदूर की प्रकाश राज ने सराहना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. प्रकाश राज ने डिफेंस मिनिस्ट्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस को शेयर करते हुए लिखा- 'भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम.. भारत कभी भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा..' प्रकाश राज का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. प्रकाश राज के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- जय हिंद. दूसरे ने लिखा- जय हिंद, जय हिंद की सेना. एक ने लिखा- इंडियन मिलिट्री को सैल्यूट.

पाकिस्तानी एक्टर्स का किया था सपोर्ट

प्रकाश राज ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अबीर गुलाल के बैन होने पर बात की थी. उन्होंने कहा था-  'मैं किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के हक में नहीं हूं, चाहे वो राइट-विंग हो या प्रोपैगेंडा फिल्म. लोगों को फैसला करने दें. लोगों के पास हक है. आप फिल्मों पर बैन नहीं लगा सकते, जब तक कि वो पोर्नोग्राफी या बाल शोषण के बारे में न हो. लेकिन थॉट प्रॉसेस? तो क्या? उन्हें आने दो.'

ये भी पढ़ें: Raid 2 Worldwide Box Office Collection Day 6: ‘रेड 2’ ने दुनियाभर में दिखाया कमाल, 6 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें-टोटल कलेक्शन