15 अगस्त 2025 करीब है और हर साल की तरह इस बार भी एक सवाल लोगों के मन में घूम रहा है कि यह भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस होगा या 79वां? अगर आपके मन में भी यह भ्रम है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारत इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.
सिर्फ गणित नहीं इतिहास भी समझना जरूरी
जब हम 2025 में से 1947 घटाते हैं तो आंकड़ा 78 आता है. ऐसे में कई लोग यही सोचते हैं कि भारत को आजाद हुए 78 साल हो चुके हैं तो अब इस साल 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, लेकिन असल में यह गणना पूरे हुए सालों की होती हैं न की स्वतंत्रता दिवस की.
गिनती शून्य से नहीं एक से शुरू होती है
भारत ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 को मनाया था. उस दिन देश को आजादी मिली थी और उसी दिन पहली बार तिरंगा लहराया गया था. इसलिए गिनती 1947 से ही शुरू होती है. जिसका मतलब है कि 1947 में पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था और 1948 में दूसरा स्वतंत्रता दिवस. ऐसे में इस साल 2025 में हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे.
इस साल मनाया जाएगा 79 वां स्वतंत्रता दिवस
अगर सही प्रकार से गणना की जाए तो यह साफ होता है कि 2025 में भारत 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. वहीं जो इसे 78वां समझ रहे हैं वह दरअसल केवल आजादी के पूरे हुए सालों की गिनती कर रहे है.
स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं एहसास है
हर साल 15 अगस्त में न सिर्फ आजादी के जश्न का दिन होता है बल्कि यह दिन उन बलिदानों को याद करने का भी मौका है जिन्होंने देश को आजाद करने के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया. यह दिन हमें यह सोचने का भी मौका देता है कि क्या हम आजादी की कीमत पर समझ पा रहे हैं या नहीं.
ये जश्न 79 सालों के संघर्ष विकास और गर्व का
भारत इस साल 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. यह सिर्फ एक संख्या नहीं बल्कि हर साल की गई मेहनत देश की तरक्की और लोकतंत्र की रक्षा का प्रतीक है. अब अगली बार जब कोई पूछे कि भारत कौन सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो आपका जवाब इस साल के लिए 79वां होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बंटवारे के समय कितने हिंदू चले गए थे पाकिस्तान और कितने मुसलमान भारत में बचे? आंकड़े जान लेंगे तो चौंक जाएंगे