फिनलैंड को दुनिया के सबसे खुशहाल और विकसित देशों में गिना जाता है. यहां की बेहतरीन जीवनशैली, स्वच्छ वातावरण, मजबूत सामाजिक व्यवस्था और मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता इसे दुनियाभर के पेशेवरों के लिए एक आकर्षक जगह बनाती है. भारतीय नागरिकों के लिए यहां का स्थायी निवास हासिल करना कई मायनों में फायदेमंद है. 

Continues below advertisement

इसके जरिए व्यक्ति फिनलैंड में बिना किसी समय सीमा के रह सकता है, नौकरी कर सकता है, अपने परिवार को साथ रख सकता है और भविष्य में नागरिकता पाने का अवसर भी मिल सकते हैं. चलिए जानें कि अगर फिनलैंड में 1 लाख कमा लिए तो वे भारत में कितने हो जाएंगे.

फिनलैंड के 1 लाख भारत में कितने होंगे

Continues below advertisement

यदि आप फिनलैंड में हैं और वहां 1,00,000 यूरो (EUR) की कमाई कर लेते हैं, तो भारत में यह राशि कितनी बनेगी, इसके लिए हमें वर्तमान मनी एक्सचेंज रेट देखना होगा. आज की दरों के अनुसार 1 यूरो बराबर करीब 102.72 रुपये है. इस हिसाब से 1,00,000 यूरो भारत में लगभग 1,02,72,000 रुपये होंगे. 

मुद्रा हस्तांतरण में खर्च और कमीशन

हालांकि यह ट्रांसफर मिड-मार्केट रेट पर आधारित है. यानी बिचौलियों और बैंकों का कमीशन शुल्क, ट्रांसफर शुल्क आदि अलग होंगे. इसलिए असल राशि इससे कम हो सकती है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा परिवर्तक और बैंक अक्सर 0.5% से 2% तक शुल्क लेते हैं, या स्प्रेड (क्रय और विक्रय दर में अंतर) लगा देते हैं. इस वजह से जो राशि मिली, वो अनुमानित राशि से थोड़ी कम हो सकती है.

भारत में कितनी पर्चेजिंग पावर होगी

इस रुपये की राशि भारत में जीवन स्तर और खर्च की दृष्टि से बहुत बड़ी है. यह संपत्ति, निवेश, शिक्षा या व्यवसाय की शुरुआत में काफी मदद कर सकती है. लेकिन स्थिर आय या आर्थिक सुरक्षा की दृष्टि से सिर्फ यह जमा राशि नहीं, बल्कि लंबे समय में आय का स्रोत भी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर अगर रहना शुरू कर दे इंसान तो क्या-क्या आएंगी दिक्कतें, जानिए कैसी दिखेंगी इंसानी कालोनियां