हरियाणा के गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. राधिका जब किचेन में काम कर रही थी तो उसके पिता ने पीछे से तीन राउंड फायर किए. कहा जा रहा है कि गोलियां राधिका की पीठ और सिर पर लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई. ऐसे में इस आर्टिकल में जानते हैं कि शरीर के कौन से अंग इतने नाजुक होते हैं कि वहां पर गोली लगने से तुरंत मौत हो जाती है?

दरअसल, हमारे शरीर में कई हिस्से ऐसे होते हैं, जो बेहद नाजुक होते हैं. इन हिस्सों पर अगर गहरी चोट भी लग जाए तो इंसान की मौत हो सकती है. वहीं, अगर ऐसे नाजुक अंगों पर गोली लग जाए तो इंसान की मौत पक्की होती है. 

सिर होता है बेहद नाजुक

हमारे शरीर में सिर बेहद नाजुक होता है. दरअसल, सिर पर लगने वाली चोट सीधे तौर पर मस्तिष्क को प्रभावित करती है. यही मस्तिष्क हमारे शरीर की सभी क्रियाओं को नियंत्रित करता है, जिसमें दिल की धड़कन, रक्त संचार से लेकर व्यक्ति का सांस लेना भी शामिल है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के सिर में गोली मार दी जाए तो मस्तिष्क काम करना बंद कर देता है. अचानक मस्तिष्क के काम न करने से शरीर में ब्लड फ्लो रुक जाता है, जिससे इंसान की तुंरत मौत तक हो जाती है. 

दिल भी होता है नाजुक

दिल शरीर का वह हिस्सा है जो पूरे शरीर में खून को पंप करता है. अगर किसी व्यक्ति के दिल पर सीधे गोली लगती है तो रक्त का प्रवाह रुक जाता है. दिल की धड़कन बंद होने से कुछ ही पलों में इंसान की मौत हो जाती है. दरअसल, ब्लड फ्लो रुकने से शरीर के जरूरी हिस्सों पर ऑक्सीजन पहुंचना भी बंद हो जाती है. 

गर्दन में गोली लग जाए तो भी मौत

गर्दन की शरीर का वह हिस्सा है, जहां गोली लगने से इंसान की तुरंत मौत हो सकती है. दरअलस, गर्दन में बहुत सी ऐसी नसें व धमनियां होती हैं जो मस्तिष्क और शरीर के अन्य हिस्सों को कनेक्ट करती हैं. ऐसे में अगर इंसान की गर्दन में गोली लगती है तो इन धमनियों या नसों को नुकसान पहुंचता है. खून ज्यादा बहने से इंसान की मौत हो जाती है. 

यह भी पढ़ें: लाइसेंसी रिवॉल्वर से हत्या करने पर क्या ज्यादा मिलती है सजा, इस पर क्या कहता है कानून?