रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. भारत में रेलवे का तेजी से विकास हो रहा है. आज के समय में हाइड्रोजन ट्रेन, मेट्रो, रैपिड रेल और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे आधुनिक विकल्प यात्रियों के लिए तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा दे रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि इनमें से सबसे तेज कौन है? चलिए इन ट्रेनों के बारे में जानते हैं और जानते हैं कि क्या है इनकी स्पीड.

हाइड्रोजन ट्रेनभारत जल्द ही अपनी पहली हाइड्रोजन ट्रेन शुरू करने जा रहा है, जो दुनिया की सबसे बड़ी हाइड्रोजन ट्रेन होगी. यह ट्रेन हरियाणा के जींद से सोनीपत के बीच चलेगी. यह हाइड्रोजन ट्रेन 110 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. यह ट्रेन पर्यावरण के लिए बेहद अनुकूल है, क्योंकि यह डीजल इंजनों की तुलना में लगभग शून्य प्रदूषण करती है. 

मेट्रोमेट्रो को शहरों की धड़कन कहा जाता है. मेट्रो रेल भारत के बड़े शहरों में परिवहन की रीढ़ है. दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी मेट्रो प्रणाली है, जिसकी अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. चूंकि मेट्रो छोटी दूरी और शहरों के लिए बनाई गई है, इसकी औसत गति 50 किमी/घंटा के आसपास रहती है. 

रैपिड रेलरैपिड रेल की बात करें तो रैपिड रेल, जिसे अब ‘नमो भारत’ कहा जाता है, दिल्ली-मेरठ जैसे रूट्स के लिए बनाई गई है. इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 82 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ 50 मिनट में पूरा कर सकती है.

वंदे मेट्रोभारत की शान वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन ज्यादातर औसत गति 83-96 किमी/घंटा रहती है. 

किसकी स्पीड है सबसे ज्यादा

वंदे भारत ट्रेन और रैपिड रेल दोनों की स्पीड ही लगभग बराबर है. रैपिड रेल की मैक्सिमम स्पीड 180 किमी प्रति घंटा बताई गई है लेकिन अभी फिलहाल 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से इसका ट्रायल किया गया है. वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा रखी गई है. जबकि इसे रेलवे ट्रैक पर 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने की अनुमति मिली है. जो रेलवे ट्रैक पर निर्भर करती है. रैपिड रेल और वंदे भारत सबसे तेज हैं. वंदे भारत लंबी दूरी जबकि रैपिड रेल मध्यम दूरी यात्रा के लिए बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें-भारत के इस प्रधानमंत्री को पसंद थी कुल्हड़ वाली चाय, ट्रेन में सफर करते वक्त करते थे खास फरमाइश