Terrorism In Pakistan: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान से आए आतंकवादी शामिल थे. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भारत ने पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि को रोक दिया है.
सरकार की ओर से पाकिस्तान को इस आतंकी हमले के बाद और करारा जवाब दिया जा सकता है. आपको बता दें पाकिस्तान से भारत में इस तरह के आतंकी हमलों को पहले भी अंजाम दिया गया है. आखिर कैसे हुई थी पाकिस्तान में आतंकवाद की शुरूआत. किसने बनाए थे मुजाहिद्दीन. चलिए आपको बताते हैं पाकिस्तान आंतक के पनपने की पूरी कहानी.
कोल्ड वॉर में हुई थी शुरुआत
पाकिस्तान में आतंकवाद की कहानी बड़ी पुरानी है. बात तब की है जब अफगानिस्तान में सोवियत संघ का वर्चस्व था. 1979 में सोवियत सेना ने अफगानिस्तान पर हमला करके अपने समर्थन की सरकार बनाई थी और सोवियत संघ का विस्तार करना शुरू किया था.
अमेरिका ने अफगानिस्तान में सोवियत सेना के विस्तार को रोकने के लिए पाकिस्तान की मदद ली. आईएसआई और सीआईए की मदद से अफगानिस्तान में आतंकवाद को शुरू किया गया. यहीं से पाकिस्तान में भी आतंकवाद की जड़ें पनपना शुरू हुईं थी.
ऐसे बनाए गए मुजाहिद्दीन
अफगानिस्तान में अफगान जिहाद को बढ़ावा देने के लिए सीआईए और आईएसआई ने मिलकर लड़ाके तैयार किए. इन लड़ाकों को ही मुजाहिद्दीन कहा गया. इन लड़ाको को धर्म के नाम पर सोवियत सेना के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया गया. इन सभी लड़ाको के लिए पाकिस्तान सेफ हेवन बना. इन मुजाहिद्दीनों को पाकिस्तान में ही ट्रेनिंग दी गई. इन्हें हथियार मुहैया करवाए गए. और इन सबको फंडिग भी पाकिस्तान से हासिल हुई. अमेरिका की ओर से अरबों डॉलर की सैन्य सहायता दी गई.
यह भी पढ़े: जमीन से निकलने वाले इस खजाने पर चीन ने लगाई रोक, जानिए भारत में कितना है इसका प्रोडक्शन
पाकिस्तान में इस तरह फैला आतंक
जब सोवियत सेना की अफगानिस्तान से वापसी हो गई. तो इसके बाद मुजाहिद्दीन के गुट बिखर गए. इनके कुछ गुट आपस में लड़ने लगे. कुछ धार्मिक चरमपंथ की ओर बढ़ गए. तो कई इनमें से आतंकी संगठन बन गए. जिनमें तालिबान, लश्कर-ए-तैयबा, और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन आज भी पाकिस्तान में सक्रिय हैं. और इन आतंकी संगठनो की मदद से पाकिस्तान भारत में भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है. तो इस आंतक का शिकार कई बार पाकिस्तान खुद भी हो चुका है.
यह भी पढ़े: जिन्ना नहीं इस शख्स ने की थी पाकिस्तान बनाने की मांग, मौत के बाद लाश का हुआ ये हाल