Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बना हुआ है. 22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष टूरिस्ट को गोलियों से भून दिया था. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का तार पाकिस्तान से मिला है, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल समझौते को खत्म करना सबसे प्रमुख है.
इसके अलावा भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को भी वापस उनके देश भेजा जा रहा है. दोनों देशों के बीच हालात अपने सबसे खराब दौरे से गुजर रहे हैं. पाकिस्तान के मंत्री लगातार भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं, पाकिस्तान की सेना लगातार लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी पर फायरिंग कर रही है. चलिए आपको बताते हैं कि अगर दोनों देशों के बीच जंग होती है तो भारत के पास कौन से हथियार हैं, जिनसे पाकिस्तान की सेना थरथर कांपती हैं.
राफेल लड़ाकू विमानभारत के पास मौजूद राफेल लड़ाकू विमान पाकिस्तान सेना के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. पाकिस्तान की वायुसेना के पास राफेल का कोई तोड़ नहीं है. भारतीय वायुसेना के पास मौजूद राफेल विमान को मेटियोर, स्कैल्प और अन्य हवा से हवा या हवा से जमीन मिसाइलों के लिए तैयार किया गया है. यह दुश्मन को धूल चटाने में काफी माहिर है.
S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टमभारत के पास मौजूद रूस का S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे उन्नत किस्म की डिफेंस सिस्टम में से एक है. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम है, जो एक साथ अलग अलग दूरी की कई मिसाइलों को लॉन्च कर सकती है. यह आसानी से फाइटर जेट्स, ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल और निगरानी विमान को अपना निशाना बना सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में के अनुसार, S-400 के चलते पाकिस्तान ने अपनी F-16 को सीमा से दूर तैनात कर दिया है.
अग्नि मिसाइलभारत के पास मौजूद अग्नि मिसाइल दुश्मनों के लिए काल साबित हो सकती है. अग्नि-V की रेंज 5,000 से ज्यादा किलोमीटर की है जो परमाणु बम भी ले जाने की क्षमता रखती है. अग्नि-V भारत में मौजूद सबसे लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जो पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को आसानी से अपना निशाना बना सकती है.
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलभारत के पास मौजूद ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से पाकिस्तान काफी डरता है. इसकी रेंज 290 से 700 किलोमीटर तक है हालांकि अपग्रेटेड वर्जन की रेंज 1500 किलोमीटर तक हो सकती है. यह पारंपरिक हथियार और परमाणु दोनों को ले जाने में सक्षम है. इस मिसाइल की खास बात यह है कि अगर इसको अमृतसर से छोड़ा जाए तो यह लाहौर को मात्रा 27 सेकंड से भी कम समय में अपना निशाना बना लेगी.
न्यूक्लियर सबमरीन भारत और पाकिस्तान दुनिया के उन देशों में शामिल हैं जिनके पास परमाणु बम की क्षमता है. हालांकि भारत के पास न्यूक्लियर सबमरीन की क्षमता है जो पाकिस्तान के पास नहीं है. भारत दुनिया के उन 6 देशों में है जिनके पास न्यूक्लियर सबमरीन की क्षमता है. भारत समुद्र से भी परमाणु हथियार पाकिस्तान पर लॉन्च कर सकता है.
इनके अलावा भारत के पास Ballistic Missile Defence System है जो पाकिस्तान के किसी भी मिसाइल को हवा में ही ढेर करने की क्षमता रखती है. भारत के पास मौजूद Dhanush Missile न्यूक्लियर वारहेड ले जा सकती है, इसके साथ ही कई ऐसे मिसाइल हैं जो पाकिस्तान को चंद मिनट में तबाह करने की क्षमता रखते हैं.
इसे भी पढ़ें- बेहद खतरनाक है चीन को मिला S-400 मिसाइल सिस्टम, जानें कितना सटीक है निशाना