कई बार ऐसे आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिनमें पता चला है कि दुनिया में मुस्लिम आबादी लगातार तेजी से बढ़ रही है. आंकड़े भी बताते हैं कि अगर यही रुझान रहे तो 2050 तक दुनिया में मुस्लिम और ईसाई आबादी लगभग बराबर हो सकती है. इतना ही नहीं 2070 तक मुस्लिम आबादी तो इतनी हो जाएगी कि वो ईसाई धर्म के लोगों से भी आगे निकल सकते हैं. यह परिवर्तन न सिर्फ आंकड़ों में बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से भी दुनिया को बहुत प्रभावित करेगा. हाल ही में प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि 2010 से 2020 के बीच मुस्लिम आबादी 34.7 करोड़ के साथ बढ़कर 194.6 करोड़ हो गई है. इसके साथ दुनिया में मुस्लिम समुदाय की हिस्सेदारी 25.6 प्रतिशत हो चुकी है. खैर ये तो अभी के आंकड़े हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि 100 साल पहले दुनिया में कितने मुस्लिम थे और यह आबादी अब कितनी बढ़ चुकी है, चलिए जानें.

100 साल पहले कितनी थी इस्लामिक आबादी

आज से 100 साल पहले यानि कि 1925 में भी दुनिया में मुस्लिम थे, लेकिन इतनी बड़ी तादात में नहीं थे जितना कि अभी हो चुके हैं. इस वक्त मुस्लिमों की संख्या बहुते तेजी से आगे बढ़ रही है. 100 साल पहले दुनिया में मुस्लिमों की आबादी लगभग 200 मिलियन के आसपास थी, जो कि उस वक्त की जनसंख्या का लगभग 12% था. वहीं 2025 में यह संख्या बढ़कर 2 बिलियन से ज्यादा हो चुकी है, जो कि रिपोर्ट के अनुसार लगभग 25% है. 1925 में दुनिया की आबादी लगभग 2 बिलियन के आसपास थी और अब 2025 में यह 8 बिलियन से ज्यादा हो चुकी है. रिपोर्ट की मानें तो पिछले 100 सालों में दुनिया की आबादी लगभग चार गुना बढ़ चुकी है, जबकि मुस्लिम आबादी 10 गुना बढ़ गई है. 

कितनी तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी

1951 की जनगणना की मानें तो भारत में मुसलमानों की आबादी 35.4 मिलियन थी, जो कि कुल जनसंख्या का 9.8% था. जनगणना के अनुसार 2020 में सिर्फ भारत में मुसलमानों की आबादी बढ़कर 14.3% हो गई है. जिस हिसाब से इस्लामिक आबादी बढ़ रही है, उस हिसाब से आसार जताए जा रहे हैं कि 2060 तक को इनकी संख्या 70% बढ़ जाएगी, क्योंकि अन्य धार्मिक समूहों की तुलना में मुस्लिमों में युवाओं की संख्या ज्यादा है और इस्लाम में प्रजनन दर भी ज्यादा है, यही इनकी तेजी से जनसंख्या वृद्धि का महत्वपूर्णं कारण है. हाल ही में प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट की मानें तो 2010 से 2020 तक हर मुस्लिम महिला के तीन से ज्यादा बच्चे हैं. वैश्विक मुस्लिम आबादी का 33% हिस्सा 14 साल से कम उम्र का है, जो कि किसी भी अन्य धर्म से बहुत ज्यादा है. सिर्फ इतना ही नहीं अमेरिका में तो मुस्लिमों का प्रवास इतनी तेजी से हो रहा है कि 2030 तक वहां पर 6.2 मिलियन मुस्लिम होंगे और साल 2050 तक इनकी संख्या बढ़कर 8.1 मिलियन हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: क्या चुनाव आयोग नागरिकता का भी मांग सकता है प्रमाण? जानें क्या हैं अधिकार