World Cup 2023: भारत के अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में गिना जाता है. इसे तैयार करने के लिए काफी पैसे खर्च किए गए थे. फरवरी 2020 में पूरा हुए इस काम को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के नेतृत्व में किया गया था. गुजरात सरकार द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा कराने का उद्देश्य भारत के खेल बुनियादी ढांचे को वैश्विक मानकों तक उठाना है. स्टेडियम जिसे आधिकारिक तौर पर सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम के रूप में जाना जाता है, उसको 100,000 से अधिक दर्शकों की भारी भीड़ को समायोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है.


इतने रुपये हुए थे खर्च


लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार स्टेडियम की वास्तुकला और सुविधाओं को फिर से परिभाषित करने के लिए निर्देशित की गई थी. इसके इनोवेशन में आधुनिक सुविधाओं की एक सीरिज शामिल है, जिसमें अत्याधुनिक एलईडी लाइटें, एक क्लब हाउस, कई इनडोर पिचें, कई ड्रेसिंग रूम, वीआईपी बॉक्स और हजारों वाहनों की मेजबानी करने में सक्षम एक बड़ा पार्किंग क्षेत्र शामिल है. क्रिकेट ग्राउंड के रूप में अपने मेन फोकस से परे मोटेरा स्टेडियम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामाजिक समारोहों और विभिन्न खेल गतिविधियों की मेजबानी के लिए डिजाइन किया गया था.


इसी स्टेडियम में है आज का मैच


आपको जानकर हैरानी होगी कि आज का मुकाबला अहमदाबाद के इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. इस फाइनल मुकाबले में आमने सामने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम है. भारत ने इससे पहले 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. तब कपिल देव कप्तान हुआ करते थे. उसके बाद कई बार इंडियन टीम इस कप को अपने नाम दर्ज करने चुक गई. आज एक बार फिर मौका है. 


ये भी पढ़ें: World Toilet Day: क्या भारत के 'टॉयलेट मैन' को जानते हैं आप? लक्ष्य हासिल करने को परिवार से भी ले लिया था पंगा