अगर आप आने वाले दिनों में घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार ने हाल ही में सीमेंट और स्टील (सरिया) पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया है. इस फैसले से मकान बनाने वालों को सीधा फायदा होगा क्योंकि निर्माण सामग्री की कीमत में 5% तक की गिरावट आ सकती है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि 1000 वर्ग फीट का मकान बनाने में आखिर कितना सरिया और सीमेंट लगेगा और जीएसटी कट के बाद इसमें कुल खर्च कितना आएगा? चलिए जानते हैं.
1000 वर्ग फीट के मकान में कितना लगता है सीमेंट और सरिया?
खबरों की मानें तो 1000 वर्ग फीट के मकान के लिए करीब 400 से 450 बैग सीमेंट की जरूरत होती है. मौजूदा बाजार भाव के हिसाब से एक बैग सीमेंट की कीमत करीब 400 रुपये के आसपास है. यानी कुल खर्च करीब 1.60 से 1.80 लाख रुपये के आसपास बैठता है.
वहीं सरिया की अगर बात करें तो औसतन 4 से 4.5 किलो स्टील प्रति वर्ग फीट लगता है. इसका मतलब हुआ कि 1000 वर्ग फीट मकान में 4000 से 4500 किलो स्टील यानी लगभग 4 से 4.5 टन सरिया चाहिए. फिलहाल बाजार में स्टील की कीमत करीब 60 रुपये प्रति किलो के आसपास है. इस हिसाब से सरिया पर कुल खर्च 2.40 लाख से 2.70 लाख रुपये तक आ सकता है.
जीएसटी कट के बाद कितनी होगी बचत?
सीमेंट पर टैक्स घटने से अब प्रति बैग पर करीब 25 से 30 रुपये की बचत होगी. अगर 400 बैग का इस्तेमाल होता है तो मकान बनाने वाले को सीधे 10,000 से 12,000 रुपये तक की बचत होगी. वहीं स्टील पर भी दाम घटने से कुल बजट में करीब 5000 से 8000 रुपये तक की राहत मिल सकती है. यानी कुल मिलाकर 1000 वर्ग फीट के मकान में सरिया और सीमेंट पर 15,000 से 20,000 रुपये तक की बचत हो सकती है.
कुल खर्च कितना आएगा?
जीएसटी कट से पहले जहां 1000 वर्ग फीट मकान की बुनियादी संरचना के लिए सरिया और सीमेंट पर 4 लाख से 4.50 लाख रुपये तक खर्च आता था, वहीं अब यह खर्च घटकर 3.80 लाख से 4.30 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. निर्माण सामग्री की कीमतों में यह राहत खासकर मध्यमवर्गीय और पहली बार घर बनाने वालों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड बुक ऑफ गिनीज में लिखवाना है अपना तो कर सकते हैं ये काम, देख लें पूरी लिस्ट