दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है. किसी ना किसी के पास कोई ना कोई हुनर होता है और हर हुनरमंद शख्स चाहता है कि उसके हुनर को दुनिया देखे. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो अपने टैलेंट के दम पर रिकॉर्ड बनाते हैं और इनके रिकॉर्ड दर्ज होते हैं 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' की किताब में. तो अगर आपके अंदर भी टैलेंट है और रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम कैसे दर्ज करवा सकते हैं. 

Continues below advertisement

कौन दर्ज करवा सकता है नाम

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में कोई भी अपना नाम दर्ज करवा सकता है जिसके पास कुछ नया करने का टैलेंट हो. चाहे आप सबसे तेज समय में कुछ करने की योजना बना रहे हों, सबसे लंबा नृत्य करना चाहते हों या कोई अनोखा रिकॉर्ड बनाना चाहते हों तो इसके लिए आप गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से संपर्क कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके लिए क्या-क्या करना होगा.

Continues below advertisement

पहला कदमसबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कौन सा रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट (www.guinnessworldrecords.com) (www.guinnessworldrecords.com) पर जाकर लॉग इन करें. कैटेगरी चुनें और 'Apply Now' पर क्लिक करें. आवेदन में आपको अपने रिकॉर्ड का विवरण, नियम और इसे पूरा करने की योजना बतानी होगी. आवेदन मुफ्त है, लेकिन इसकी समीक्षा में 12-16 हफ्ते लग सकते हैं. गिनीज की टीम आपके प्रस्ताव की जांच करेगी और अगर वह स्वीकार होता है, तो आपको दिशा-निर्देश और नियम मिलेंगे. 

रिकॉर्ड की तैयारीएक बार जब आपका आवेदन स्वीकार हो जाए, तो रिकॉर्ड तोड़ने या बनाने की तैयारी शुरू करें. गिनीज के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. अगर आपका रिकॉर्ड बड़ा है, जैसे सामूहिक आयोजन, तो गिनीज के अधिकारी मौके पर मौजूद हो सकते हैं.

ऐसे दर्ज हो जाता है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नामजब आप रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हों, तो सुनिश्चित करें कि सभी नियमों का पालन हो रहा है. अपने प्रयास को वीडियो में रिकॉर्ड करें, जिसमें शुरुआत से अंत तक पूरी प्रक्रिया दिखे. सबूत जमा करने के बाद, गिनीज की टीम आपके प्रयास की जांच करेगी. अगर सब कुछ सही रहा, तो आपको आधिकारिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट मिलेगा और आपका नाम उनकी किताब में दर्ज हो सकता है. अगर रिकॉर्ड स्वीकार नहीं होता, तो आपको कारण बताया जाएगा और आप दोबारा कोशिश कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-15 दिन बाद कम हो जाएगा GST, जानें व्हिस्की-रम और बियर की कीमतों पर कितना पड़ेगा असर?