लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी ने हाल ही में शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक खुला सवाल उठाया है. उन्होंने किंग खान को टैग करते हुए पूछा कि देश के इतने बड़े और प्रभावशाली स्टार को आखिर पान मसाला जैसे हानिकारक उत्पादों का प्रचार करने की क्या जरूरत है. दरअसल पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की कुछ डील्स ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, खासकर गुटखा और पान मसाला ब्रांड्स के विज्ञापनों को लेकर. 

Continues below advertisement

एक ओर लोग इन एड्स को लेकर नाराज होते हैं, तो दूसरी ओर आंकड़े बताते हैं कि इनसे शाहरुख को करोड़ों की आमदनी होती है. आइए जानते हैं कि आखिर इन डील्स से उन्हें कितनी बड़ी रकम मिलती है और उनकी कुल कमाई का अंदाजा कितना है.

शाहरुख खान की पान मसाला ब्रांड से डील कितनी बड़ी है?

Continues below advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में शाहरुख खान ने विमल पान मसाला के साथ एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. रिपोर्ट के अनुसार, इस डील से उन्हें हर साल करीब 30 से 35 करोड़ रुपये की कमाई होती है. यही नहीं, इस विज्ञापन के जरिए ब्रांड और शाहरुख दोनों ने मिलकर लगभग 60 करोड़ रुपये की कमाई की है.

20 करोड़ का विज्ञापन

अगर हम थोड़ा पीछे जाएं, तो साल 2014 में India Today की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि शाहरुख खान ने एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन के लिए 20 करोड़ रुपये का सौदा किया था. उस समय यह डील बॉलीवुड में सबसे बड़ी विज्ञापन डील्स में से एक मानी गई थी. 

कुल अनुमानित कमाई 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा!

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले करीब एक दशक में शाहरुख खान ने इस तरह के विज्ञापनों से लगभग 200 करोड़ रुपये या उससे अधिक की कमाई की होगी. अगर हर साल औसतन 20-30 करोड़ रुपये की डील को जोड़ा जाए, तो यह आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है.

कमाई में जबरदस्त उछाल

रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2014 के मुकाबले अब इन ब्रांड्स के विज्ञापनों के रेट कई गुना बढ़ चुके हैं. माना जाता है कि शाहरुख अब इसी तरह के प्रमोशंस से 100 से 200 करोड़ रुपये प्रति वर्ष तक की कमाई कर सकते हैं. यह राशि उन्हें भारत के सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा देती है.

यह भी पढ़ें: ब्रांड एंडोर्सिंग से ज्यादा कमाते हैं विराट कोहली या बीसीसीआई से? जान लें पूरा आंकड़ा