टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रही वनडे सीरीज में अपनी लय पाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. अब तक खेले गए दो मुकाबलों में वे बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए, जिससे फैंस के बीच चिंता बढ़ गई है. लंबे ब्रेक के बाद कोहली ने पर्थ वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. वहीं, एडिलेड में आउट होने के बाद दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर उन्होंने जो इशारा किया, उससे चर्चा तेज हो गई कि कहीं वे वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत तो नहीं दे रहे. इसी क्रम में चलिए जाने लेते हैं कि आखिर कोहली कहां से ज्यादा कमाई करते हैं.

Continues below advertisement

बीसीसीआई से कितना कमाते हैं?

विराट कोहली बीसीसीआई की ए+ कैटेगरी में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा, हर मैच के लिए वे अलग से फीस लेते हैं, टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये की कमाई होती है. यह रकम बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम के तहत तय होती है.

Continues below advertisement

आईपीएल से भी होती है मोटी कमाई

कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2024 सीजन में उन्हें 21 करोड़ सैलरी मिली थी, जो लीग के टॉप खिलाड़ियों में से एक है. इस रकम के साथ वे आईपीएल के सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटरों में गिने जाते हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की बरसात

अब बात करते हैं उस हिस्से की जहां कोहली की असली कमाई होती है ब्रांड एंडोर्समेंट. विराट लगभग हर बड़े ब्रांड का चेहरा हैं, जिनमें Puma, Audi, MRF, Tissot, Myntra, और Blue Tribe जैसे नाम शामिल हैं. वे प्रति एंडोर्समेंट 5 से 10 करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल आय का लगभग 60-70% हिस्सा विज्ञापनों से आता है.

ब्रांड वैल्यू में भी सबसे आगे विराट

2024 की Kroll Celebrity Brand Valuation Report के अनुसार, विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 231.1 मिलियन डॉलर (लगभग 2048 करोड़ रुपये) आंकी गई है. यह आंकड़ा उन्हें न सिर्फ भारत का, बल्कि एशिया का सबसे कीमती ब्रांड एंबेसडर बनाता है. उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग और ग्लोबल इमेज उन्हें कंपनियों के लिए सबसे भरोसेमंद चेहरा बनाती है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर जो पानी पीते हैं उसकी कीमत कितनी? एक बोतल पानी की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश