अमेरिका- जब हम यह नाम सुनते हैं, तो हमारे सामने बड़ी बड़ी बिल्डिंग, चमचमाती सड़कों, लग्जरी लाइफ का तस्वीर उभरती है आता है लेकिन सबकुछ ऐसा नहीं है. अमेरिका दुनिया का सबसे विसकित देश है लेकिन साथ में यह दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक है यहां की महंगाई के चलते सबसे लिए लग्जरी लाइफ जानी आसान नहीं होता.
खाने पीने से लेकर रहने तक के घर के लिए आपको बड़ी रकम चुकानी होती है अगर आप उतना भारत में देते हैं तो एक शानदार लाइफ जी सकते हैं. चलिए आज हम आपको भारत और अमेरिका में समोसे के दाम बताते हैं जिससे आपको पता लग जाएगा कि अमेरिका कितना मंहगा देश है.
अमेरिकी में समोसे की कीमत
Taste of India Brookfield जो अमेरिका में समोसा और बाकी भारतीय खाने के आइटम बेचती है वहां 2 समोसे की कीमत 5.95 अमेरिकी डॉलर है. अगर हम इसको भारतीय रुपये में कन्वर्ट करके देखें तो यह 509.10 भारतीय रुपये होंगे. वहीं अमेरिका में समोसा बेचने वाली एक दूसरे रेस्टोरेंट masalabites indian restaurant में सिर्फ एक समोसे की कीमत 6.99 अमेरिकी डॉलर यानी कि 598.09 भारतीय रुपये है वहीं अगर यहां से आपको 2 समोसे खाने हैं तो आपको 13.98 अमेरिकी डॉलर यानी कि 1,196.17 भारतीय रुपये आपको देने होंगे. कहीं यह कीमत थोड़ी ज्यादा या कम हो सकती है. अगर इसको सरल भाषा में कहा जाए तो अमेरिका में दो समोसे के लिए आपको लगभग 500 से 1,150 भारतीय रुपये खर्च करने होंगे.
भारत में इतने रुपये में कर सकते हैं पार्टी
भारत में महंगे से महंगे होटल में समोसा आपको 50 रुपये तक में मिल जाएगा वरना औसतन 25 से 30 रुपये में आपको 2 समोसा अच्छे होटलों में मिल जाता है कहीं आप लोकल दुकानों से खरीद रहे हैं तो आपको 15 से 20 रुपये में 2 समोसे मिल जाते हैं. जो अमेरिका की तुलना में काफी सस्ता है. जितनी कीमत में आप अमेरिका में दो समोसे खाएंगे, उतने में भारत में आप दो-चार दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं. अमेरिका में केवल समोसा ही नहीं, बल्कि अधिकांश खाने-पीने की चीजें भी इतनी महंगी हैं.
इसे भी पढ़ें- किन हथियारों का इस्तेमाल करती है बलूच आर्मी, पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ कैसे लड़ रही जंग?