भारतीय अदालतों में लंबित पड़े मामलों की संख्या इतनी है कि आप सुन कर हैरान हो जाएंगे. साल 2023 में कानून मंत्री अर्जुर राम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित जवाब देते हुए बताया था कि 14 जुलाई 2023 तक देश में 5.02 करोड़ से अधिक मामले अलग-अलग अदालतों में लंबित पड़े हैं.


इसमें सुप्रीम कोर्ट, हाइकोर्ट और निचली अदालतें शामिल हैं. सिर्फ हाईकोर्ट्स की बात करें तो राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (एनजेडीजी) की रिपोर्ट के मुताबिक,  देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में 14 जुलाई 2023 तक 60 लाख 62 हजार 953 मामले लंबित थे. चलिए अब आपको बताते हैं कि देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में जजों के कितने पद खाली हैं.


हाईकोर्ट में जजों के खाली पद


देश के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार यानी 9 फरवरी 2024 को लोकसभा में जो लिखित आंकड़े पेश किए उनके मुताबिक, देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में फिलहाल 332 जजों के पद खाली हैं. इनमें सबसे ज्यादा पद इलाहाबाद हाईकोर्ट में खाली हैं, जिनकी संख्या 71 है. जबकि, दूसरे नंबर पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट है. यहां 30 जजो के पद खाली हैं. बाकी के हाइकोर्ट का हाल आप यहां नीचे देख सकते हैं-




न्यायिक अधिकारियों के भी पद खाली


टाइम्स ऑफ इंडिया की 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, निचली अदालतों में न्यायिक अधिकारियों के कुल 5,388 से ज्यादा पद खाली हैं. वहीं उच्च न्यायालयों में भी 330 से ज्यादा पद खाली हैं. इन पदों के खाली होने की वजह बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा था कि मामलों के निपटान के लिए कोई निर्धारित समय-सीमा नहीं है.


क्योंकि अदालतें वकीलों की अनुपस्थिति और बार-बार तारीखों के टलने यानी स्थगन का शिकार होती रहती हैं. खैर, इन पदों की रिक्तियों की वजह से सबसे ज्यादा अगर कोई परेशान है तो वो आम जनता है. आज अगर आप अदालतों के भीतर झांक कर देखेंगे तो पाएंगे कि छोटे-छोटे मुकदमें जिन्हें कुछ दिनों में हल होना चाहिए था, वो दशकों से अदालतों में चल रही हैं.


ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर हैं लाल, काले, पीले, नीले हार्ट की इमोजी, जानिए किस वक्त कौन सा वाला भेजना