Continues below advertisement

Wealth Report 2025: भारत की तेज रफ्तार इकोनॉमी अब अमीरी के नए रिकॉर्ड बना रही है. मर्सिडीज बेंज हुरुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, देश में करोड़पति परिवारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में लगभग हर 30 मिनट में एक नया करोड़पति परिवार जुड़ रहा है. 2021 में जहां भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या 4.58 लाख थी. वहीं 2025 में यह 90 प्रति‍‍शत बढ़कर 8.71 लाख हो गई है. इसका मतलब है कि करीब चार सालों में भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. वही इस रिपोर्ट के अनुसार जिन परिवारों की कुल संपत्ति 8.5 करोड़ या उससे ज्यादा है उन्हें करोड़पति परिवारों की कैटेगरी में रखा गया है.

मुंबई बनी मिलेन कैपिटल

रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई को देश की करोड़पति राजधानी बताया गया है. मुंबई में 1.42 लाख धनी परिवार हैं. अगर राज्य वा देखें तो महाराष्ट्र 1.75 लाख करोड़पति परिवारों के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद तमिलनाडु में 72, 600 दिल्ली में 68, 200 और बेंगलुरु 31, 600 करोड़पतिपरिवारों के चौथे स्थान पर आता है. वहीं दिल्ली और तमिलनाडु में यह वृद्धि तकनीक वित्त और उद्योगों में वृद्धि के साथ-साथ मजबूत बाजारों के कारण हुई है.

Continues below advertisement

युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं से बढ़ रही भारत की ग्रोथ

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ संतोष अय्यर के अनुसार, भारत की ग्रोथ तेजी से बढ़ रहे घरेलू बाजार और युवा पीढ़ी की बढ़ती आकांक्षाओं से ड्रिवन है. उनके अनुसार अब लग्जरी चीजें खरीदने में जनरेशन जेड सबसे आगे रहे हैं. वही हुरुन इंडिया के संस्थापक अनस रहमान जुनैद बताते हैं कि भारत में लग्जरी कारों में बढ़ोतरी, अरबपतियों की संख्या ज्यादा होना और शेयर बाजार के प्रदर्शन और जीडीपी को एक ही पैमाने पर समेट कर भारत के इकोनॉमिक राइ की स्‍प्रिंट दर्शाता है.

भारतीय कहां कर रहे हैं सबसे ज्यादा खर्च?

भारतीय करोड़पति परिवार सबसे ज्यादा शेयर, रियल स्टेट और सोने पर खर्च कर रहे हैं. वहीं भारत में 50 प्रत‍िशत से ज्यादा करोड़पतियों के पास लग्जरी कारें हैं. इसके अलावा पुरुषों में रोलेक्स घड़ियों, महिलाओं में ज्वेलरी और बच्चों के लिए खिलौने सबसे ज्यादा खरीद जाते हैं. वही 45 प्रतिशत करोड़पतियों का शौक ट्रैवल और उसके बाद पढ़न और खाना बनाना है. इस रिसर्च के अनुसार, भारतीय करोड़पति एमिरेट्स को सबसे ज्यादा पसंदीदा एयरलाइन मानते हैं इसके अलावा ताज होटल को ठहरने के लिए सबसे लग्जरी मानते हैं.

ये भी पढ़ें-Pakistan Saudi Arabia Defense Agreement: कितना ताकतवर है सऊदी अरब, क्या पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत से कर सकता है मुकाबला?