बिहार चुनाव से पहले बीते गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस जगह पर कांग्रेस का वोट बैंक था वहां से ज्यादा नाम काटे गए हैं. उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण भी दिया था. अब उनके इस दावे पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने हमला बोला है. शुक्रवार (19 सितंबर, 2025) को बीजेपी सांसद ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप देश से कितना झूठ बोलेंगे? बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी की हम पॉलिटिकल पिटाई करेंगे.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी जी अपने ही उम्मीदवार की खटिया खड़ी कर रहे हैं. विपक्ष की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं. मैं कांग्रेस के लोगों से अपील कर रहा हूं आप अपने नेता को पढ़ाएं. राहुल गांधी लोकतंत्र को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी जी देश के मतदाताओं के विवेक का अपमान करना बंद करिए."
'अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधी'
कांग्रेस नेता को घेरते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि कल जो राहुल गांधी ने बात कही है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. संसद की मर्यादा को उन्होंने शर्मसार किया है. राहुल गांधी जेन-जेड के नाम पर देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी जितना बोलते हैं उतना ही अपनी पार्टी को कमजोर करते हैं. तंज कसा कि 55 साल के हो गए हैं कब परिपक्व बनेंगे? आप लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं.
पीसी के बाद मीडिया से रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी ने जिसके बारे में कहा है वो 2023 का चुनाव है. उस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय मिली थी. उस समय मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर्नाटक ने शिकायत की थी... कर्नाटक में सरकार, पुलिस सब कांग्रेस की और उसने काम नहीं किया तो आप हल्ला क्यों कर रहे हैं? कल (गुरुवार) की प्रेस वार्ता में आपने ज्ञानेश कुमार की तस्वीर लगाई, वे इस साल आए हैं तो 2023 के चुनाव से उनका क्या मतलब है? झूठ बोलना, बिना सबूत के आरोप लगाना और देश के सामने गलत तस्वीर पेश करना राहुल गांधी की फितरत हो गई है."
यह भी पढ़ें- Bihar Elections: दीपांकर भट्टाचार्य ने बढ़ाई RJD की टेंशन! महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर दी ये सलाह