इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी काफी ज्यादा है. कई बार हमें सुनने को मिलता है कि दुनिया में इतने देश मुस्लिम हैं या फिर दुनिया के इतने देशों में मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है. हालांकि, लोग इन देशों के नंबर्स अपने हिसाब से बताते हैं जैसे कि, कोई कहता है कि दुनिया के 47 देशों में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है, कोई कहता है कि दुनिया के 48 देशों में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है. अलग-अलग स्रोतों के अनुसार यह संख्या 47 से 50 के बीच बताई जाती है, क्योंकि आंकड़ों में थोड़ा अंतर रहता है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि, 47, 48, 49 या फिर 50 दुनिया के कितने देशों में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है.
दुनिया के कितने देशों में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा
अगर आंकडों के हिसाब से देखें तो, worldpopulationreview के अनुसार, वर्तमान में दुनिया के कुल 50 देश ऐसे हैं, जहां इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी सबसे ज्यादा है. इनमें से मोरक्को एक ऐसा देश है, जहां 100 प्रतिशत आबादी इस्लाम धर्म को मानने वाली है. मोरक्को के बाद दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान का नंबर आता है, यहां 99.7 प्रतिशत आबादी इस्लाम धर्म को मानने वाली है. तीसरे नम्बर पर सोमालिया का नाम आता है, यहां इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की जनसंख्या अफगानिस्तान के बराबर यानी कि 99.7 प्रतिशत के आसपास है.
चौथे नंबर पर ईरान का नाम आता है जो इस समय इजरायल के साथ जंग में उलझा हुआ है, यहां इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की कुल आबादी 99.5 प्रतिशत है. पांचवें स्थान पर ट्यूनिशिया देश का नाम आता है यहां यह आंकड़ा 99.5 प्रतिशत का है. इसके बाद पश्चिमी सहारा, इराक और यमन जैसे देशों का नाम आता है. किसी किसी रिपोर्ट में मुस्लिम मेजोरिटी वाले देशों का नंबर 48 भी बताया गया है.
दुनियाभर में कितने शिया और सुन्नी मुस्लिम
worldpopulationreview के अनुसार, इस समय इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी 1.9 बिलियन यानी की 190 करोड़ के आसपास है. इसमें से 1.5 बिलियन यानी की 150 करोड़ लोग सुन्नी मुस्लिम हैं, वहीं अगर शिया की आबादी की बात करें तो इनकी आबादी 240 से लेकर 340 मिलियन के आसपास है. इस हिसाब से पूरी दुनिया में 24 करोड़ से लेकर 34 करोड़ लोग शिया समुदाय से आते हैं.
किस देश में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी सबसे ज्यादा
अगर आबादी के हिसाब से देखें तो इंडोनेशिया में इस समय सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है. दूसरे नम्बर पर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम आता है, तीसरे नम्बर पर हमारे देश भारत का नाम आता है और चौथे स्थान पर बांग्लादेश सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है.
इसे भी पढ़ें- भगवान राम ने विभीषण को सौंपा था यह मंदिर, मुस्लिम-अंग्रेज और मराठा भी यहां कर चुके लूटपाट