Kaam ki Baat: कहते हैं लोहा ही लोहे को काटता है, खबर है कि ऊँट के आंसू से सांप के जहर का इलाज निकाल लिया गया है. डेटा के अनुसार दुनियाभर में करीब सवा लाख लोग हर साल सांप काटने से मर जाते हैं. लेकिन ऊंट के आंसू से सांप के जहर की दवा ईजाद होने के बाद मेडिकल साइंस में ये राहत की खबर है. 

Continues below advertisement

क्या कहता है रिसर्चदुबई की सेंट्रल वेटरनरी रिसर्च लेबोरेटरी ने एक रिसर्च के बाद दावा किया है कि ऊंट के आंसू का इस्तेमाल करके सांप के जहर की काट तैयार की जा सकती है. हालांकि दुबई के लैब की ये रिसर्च कई साल पहले ही हुई थी लेकिन फंड की कमी की वजह से ये मामला आगे नहीं बढ़ पाया था. लेकिन अब रिसर्च और लैब को उम्मीद है कि फंड का इंतजाम हो जाएगा और उनका प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा.

कैसे होगा इलाजइस रिसर्च के हेड डॉक्टर वार्नेरी कहते हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं कि ऊंट के आंसू में जो एंटीडोट्स होते हैं. उससे एक ऐसी प्रभावशाली दवा बनेगी जो सांप के जहर का काट अच्छे से निकाल सकती है.मेडिकल साइंस की दुनिया घोड़ों और भेड़ों के जरिए सांप के जहर को काट करने वाली दवा बनाई जाती है और अब ऊंट के आंसू से भी सांप के जहर का काट निकालने की पूरी तैयारी कर ली गई है. 

Continues below advertisement

क्या कहते हैं एक्सपर्टजानकारों का कहना है कि, ऊंट के आंसू में कई तरह के जरूरी प्रोटीन पाए जाते हैं जो उसे इंफेक्शन से बचाते हैं. ऊंट के आंसुओं में जो लाइसोजाइम्स पाया जाता है जो बैक्टीरिया, वायरस और बाकी कीड़ों को भी रोकते हैं. आंसुओं में ही नहीं बल्कि ऊंट के मूत्र में भी मेडिसिन पावर है, जिसका इस्तेमाल होता रहा है. ये आंसू इतने कारगर हैं कि सांप का जहर को भी काट देता है. भारत, अमेरिका जैसे कई देशों में भी इसी विषय पर रिसर्च चल रही है. 

ये भी पढ़ें - क्या होता है अल्कोहल ब्लैकआउट, जो अक्सर लोगों को शराब पीने के बाद हो जाता है