Mannara Chopra Special gift: बिग बॉस 17 फेम और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. शो के बाद ही से मन्नारा की फैन फ्लॉइंग काफी बढ़ गई है. हर कोई उन्हें अब नए प्रोजेक्ट में देखने को बेताब है. हाल ही में एक्ट्रेस का अभिषेक कुमार संग एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ है, जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच मन्नारा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट की गेस्ट बनी हैं. 


मन्नारा चोपड़ा हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की गेस्ट बनी हैं. इस पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. इस दौरान मन्नारा ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लेकर भी बात की. 


निक जीजू से मन्नारा को मिला था ये गिफ्ट
एक्ट्रेस ने बताया है कि दीदी प्रियंका चोपड़ा की शादी में उन्हें जुता छुपाई की रस्म में जीजू निक जोनस से एक स्पेशल गिफ्ट मिला था. भारती और हर्ष ने जब गिफ्ट के बारे में पुछा तो मन्नारा ने बताया- हम सबको रिंग्स मिली थीं. मुझे मेरी बहन और हम सब कजिन्स को क्यूट रिंग्स मिली थी. पैसों का मुझे नहीं पता होता क्योंकि मुझे कोई पैसे देता है तो मैं अपनी मॉम को पकड़ा देती हूं. 





मन्नारा को प्रियंका चोपड़ा ने किया था सपोर्ट 

बता दें कि, मन्नारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा की बुआ की बेटी हैं. ऐसे में दोनों रिश्ते में बहने लगती हैं. प्रियंका चोपड़ा मन्नारा पर काफी प्यार लुटाती हैं. मन्नारा जब बिग बॉस 17 के घर के अंदर थी तब भी प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें सपोर्ट किया था. इसके अलावा शो के ग्रैंड फिनाले से पहले प्रियंका चोपड़ा की मां यानी मन्नारा की मामी जी ने भी उनके लिए एक वीडियो शेयर कर उन पर प्यार लुटाया था. 

मन्नारा चोपड़ा वर्कफ्रंट 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, मन्नारा चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस को फिल्म जिद में देखा गया था. इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. वहीं, एक्ट्रेस बिग बॉस में जाने बाद काफी पॉपुलर हो गई हैं. बिग बॉस के बाद खबरें हैं कि मन्नारा चोपड़ा रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में भी नजर आ सकती हैं. हालांकि, अभी तक इस पर कोई कंफर्मेंशन नहीं आई है. 



यह भी पढ़ें: Video: मुंबई में हुआ अनुपमा फेम ऋतुराज सिंह का अंतिम संस्कार, नम आंखों से सेलेब्स ने दी अंतिम विदाई