आपने अक्सर यह सुना होगा कि भारत ने या किसी अन्य देश ने स्पेस में छलांग लगाई और बड़ा कारनामा कर दिखाया. लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि कोई इंसान अंतरिक्ष से धरती पर कूद गया हो. जी हां यह सच बात है. दुनिया में एक ऐसा शख्स है, जिसने अंतरिक्ष में जाकर धरती पर छलांग लगा दी थी. उसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. लेकिन लोगों के दिमाग में अब यह सवाल भी आएगा कि आखिर उसने ऐसा कैसे किया और यह कितना खतरनाक है. 


किसने अंतरिक्ष से लगाई थी छलांग


जिस अंतरिक्ष में जाने में किसी को घंटों का समय लगता है, वहीं एक शख्स ने अंतरिक्ष से धरती पर छलांग लगा दी थी. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रियन स्काइडाइवर फेलिक्स बॉमगार्टन की. साल 2012 में इस शख्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. 14 अक्टूबर 2012 को इस शख्स ने स्पेस से धरती पर छलांग लगा दी थी. यह शख्स हीलियम बैलून की मदद से वहां तक पहुंचा था और फिर वहां से छलांग लगाई थी. इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब इस शख्स ने साउंड की स्पीड को भी क्रॉस कर दिया था. रेड बुल ने उनकी इस छलांग को सपोर्ट किया था. 


वर्ल्ड रिकॉर्ड में है दर्ज


फेलिक्स बॉमगार्टन की यह छलांग वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और आज भी इसको कोई तोड़ नहीं पाया है. सबसे तेज रफ्तार की छलांग के दौरान फेलिक्स की स्पीड 833.9 mph थी. बिना किसी पावर के उन्होंने यह छलांग लगाई थी. वो स्पेस से सीधे धरती की तरफ गिरने लगे थे. एटमॉस्फेयर के प्रेशर के अनुसार उनकी स्पीड बदल रही थी. इस जंप के बाद भविष्य में ट्रेवल सेफ्टी के कई रूल्स को बदलने के प्रस्ताव रखे गए थे. 


कैसे संभव हुआ यह


फेलिक्स बॉमगार्टन ने अंतरिक्ष से छलांग लगाने के लिए न्यू मेक्सिको के रॉसवेल से हीलियम के गुब्बारे में उड़ान भरी थी. अंतरिक्ष में पहुंचकर जब उन्होंने छलांग लगाई तो कुछ वक्त तक अपना पैराशूट नहीं खोला था. उन्होंने धरती की सतह से कुछ हजार मीटर पहले अपना पैराशूट खोला था. छलांग के बाद वे 1000 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से जमीन पर गिर रहे थे. बाद में कुछ हजार फीट की दूरी उन्होंने पैराशूट से तय की थी. 


यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, लैंडिंग के वक्त अटक जाती हैं सांसें