दुबई में बनी बुर्ज खलीफा की इमारत दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में से एक है. इस इमारत को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं और फोटो खिंचवाते हैं. टिकट खरीदकर लोग बिल्डिंग में घूमने के लिए भी जाते हैं. लेकिन टिकट लेने के बाद भी लोगों को बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर जाने की इजाजत नहीं होती है. लेकिन कुछ लोग फिर भी परमिशन लेकर इसके टॉप फ्लोर पर जाते हैं और वहां जाकर फोटोज लेते हैं. चलिए जान लेते हैं कि बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर जाना लोगों के लिए कितना मुश्किल हो सकता है और इसमें क्या परेशानियां आ सकती हैं. 

Continues below advertisement

कौन गया बुर्ज खलीफा के टॉप पर

कुछ महीने पहले बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर खड़े होकर एक महिला की फोटो वायरल हो रही थी. महिला का नाम है निकोल स्मिथ-लुडविक. इस फोटो में महिला एमिरेट्स एयरलाइंस का विज्ञापन कर रही है. विज्ञापन के दौरान महिला बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़े होकर पोज दे रही थी. यह सब करना खुद में एक हिम्मत का काम है. यह काम करके उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है. चलिए जानें कि बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर जाने में क्या मुश्किलें हैं.

Continues below advertisement

बुर्ज खलीफा के टॉप पर जाने में क्या हैं समस्याएं

बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर जाने के लिए तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. सबसे बड़ी चुनौती समय की कमी और भीड़भाड़ होती है. हालांकि वहां तक जाना आमतौर पर आसान और कुशल ही होता है, लेकिन आपको हमेशा ऐसा अनुभव नहीं मिल सकता है खासतौर पीक आवर्स के दौरान. लोगों की मानें तो उनको टॉप फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट में लंबा इंतजार करना पड़ता है और वापस नीचे आने के लिए भी इंतजार काफी लंबा होता है. 

कहां तक जाने की मिलती है परमिशन

एट द टॉप बुर्ज खलीफा वेबसाइट की मानें तो आपको लेवल 148 को सिर्फ 30 मिनट तक देखने की अनुमति होती है. इसके बाद आप लेवल 124 और 125 पर जा सकते हैं. लेकिन पीक आवर्स के दौरान जर्नी का समय बढ़ सकता है. वहां तक पहुंचने के लिए टिकट की जरूरत होती है और ये सीमित मात्रा में उपलब्ध होते हैं. इसके अलावा उनकी कीमतें भी अलग होती हैं. बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर हवा भी काफी तेज महसूस होती है. बुर्ज खलीफा की 163वीं मंजिल यानि एकदम टॉप फ्लोर आम जनता के लिए नहीं है.

यह भी पढ़ें: भारत से इंग्लैंड कैसे पहुंच गया बेशकीमती कोहिनूर हीरा, जान लीजिए इसकी पूरी कहानी