भारत में सोना निवेश का सबसे बड़ा और सुरक्षित विकल्प माना जाता है. साथ ही भारत में शादी विवाह और सामाजिक प्रतिष्ठा का भी यह अहम हिस्सा होता है. वहीं किसी भी ज्वेलरी को खरीदते समय सबसे पहले सवाल यह ही उठता है कि सोना कितना शुद्ध है. वहीं सोने की शुद्धता की इकाई कैरेट में मापी जाती हैं. इसमें 24 कैरेट सोना 100 प्रत‍िशत शुद्ध सोना होता है. इसके बाद जैसे-जैसे कैरेट की संख्या कम होती है सोने में दूसरी धातुएं मिलाई जाने लगती है. यही कारण है कि 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड में मजबूती, टिकाऊपन और रंग में फर्क देखने को मिलता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि 14 कैरेट की ज्वेलरी कैसी होती है और 14 कैरेट की ज्वेलरी में सोने का रंग कितना बदल जाता है. 

Continues below advertisement

14 कैरेट की ज्वेलरी का रंग और बनावट

14 कैरेट सोने में लगभग 58.5 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है. वहीं बाकी 41.5प्रतिशत   में तांबा, चांदी, जिंक और निकल जैसी धातुएं मिलाई जाती है. इन धातुओं का उद्देश्य केवल सोने को मजबूत बनाना ही नहीं बल्कि से रोजमर्रा के पहनावे के लिए टिकाऊ और आकर्षक बनाना भी होता है. वहीं 14 कैरेट सोने में मिलाई गई धातु है, इसकी बनावट और रंग में भी बदलाव लाती है. जिससे ज्वेलरी अलग-अलग स्टाइल और पसंद के अनुसार तैयार की जा सकती है.  14 कैरेट सोने की ज्वेलरी आमतौर पर 22 और 18 कैरेट सोने की ज्वेलरी से थोड़ी हल्की-धुंधली दिखाई देती है. लेकिन डेली वि‍यर के हिसाब से 14 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी को सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है. 14 कैरेट सोने से आमतौर पर रिंग, नेकलेस और ब्रेसलेट जैसी डेली वि‍यर वाली ज्वेलरी बनाई जाती है. इसके अलावा  14 कैरेट सोने की ज्वेलरी का रंग थोड़ा डल और हरा होता है. जब 14 कैरेट  और 18 कैरेट ज्वैलरी को पास में रखा जाए तो अंतर साफ दिखाई देता है, लेकिन फ‍िर भी 14 कैरेट ज्वैलरी भी अपनी खूबसूरती और सोने जैसा प्रभाव बनाए रखती है. 

Continues below advertisement

क्यों बदलता है रंग?

14 कैरेट गोल्ड में तांबे जैसी धातु होने की वजह से यह ऑक्सीकरण के कारण थोड़ा डल और हरा रंग का हाे जाता है. वहीं हवा, नमी, पसीना और घर पर क्लीनिंग के प्रोडक्ट इसकी चमक को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए 14 कैरेट की ज्वेलरी पहनने के बाद उसे साफ करना और सुरक्षित जगह पर रखना भी जरूरी होता है. वहीं 14 कैरेट में कई अन्य धातु मिक्स होने की वजह से यह मजबूत और टिकाऊ होती है. अन्य धातु के मिश्रण से ये डेली लाइफ में पहनने वाली ज्वेलरी के ल‍िए अच्‍छी होती है, वहीं 14 कैरेट की तुलना में 24 कैरेट सोना काफी मुलायम होता है. जिसके कारण उससे रोजमर्रा के जीवन में पहनने वाली ज्वेलरी बनाना काफी मुश्किल होता है.

ये भी पढ़ें: Agni Prime Missile: अग्नि प्राइम मिसाइल लॉन्च करने के लिए ट्रेन बड़ी बनाई गई या मिसाइल की गई छोटी? जानें हर बात