होली के त्योहार को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. दुनियाभर में भारत एक ऐसा देश है, जहां होली का उत्साह देखने लायक होता है. यह त्योहार पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में होली का त्योहार कैसे मनाया जाता है और क्या यहां पर होली की छुट्टी होती है? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
होली का त्योहार
भारत में इस बार 14 मार्च को होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. बता दें कि होली के त्योहार को रंगों का त्योहार भी कहा जाता है. इस दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर रंगों से खेलते हैं और मिठाइयां खाते हैं. दूसरे देशों से लोग भारत में होली खेलने और इसका उत्साह देखने के लिए आते हैं.
पाकिस्तान में होली
अब सवाल ये है कि पाकिस्तान में भी अल्पसंख्यक हिंदू मौजूद हैं, तो क्या वो होली खेलते है. इसका जवाब है हां. पाकिस्तान में होली खेली जाती है, लेकिन इसकी कोई खास धूम नहीं होती है. क्योंकि पाकिस्तान में हिंदूओं की संख्या बहुत कम होती है. वहीं भारत में जैसे बहुत सारे मुसलमान भी हिंदूओं के साथ मिलकर होली खेलते हैं, ऐसा पाकिस्तान में नहीं होता है. इतना ही नहीं पाकिस्तान में होली के दिन सार्वजनिक छुट्टी भी नहीं होती है. सिर्फ जो हिंदू कर्मचारी हैं, उन्हें ही छुट्टी दी जाती है.
गौरतलब है कि पिछले साल 2024 में पहली बार सिंध में होली के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई थी. उससे पहले 2020 में बलूचिस्तान में होली के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई थी. आसान भाषा में कहा जाए, तो ये कोई तय नही है कि होली पर छुट्टी होगी यानी नहीं. सराकर अपनी मर्जी के मुताबिक छुट्टी दे सकती है या नहीं दे सकती है. आजादी के बाद दशकों तक पाकिस्तान में होली की छुट्टी नहीं मिलती थी.
भारत में होली की धूम
भारत में होली की खूब धूम रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ऐसे खास जगह भी जहां दुनियाभर से लोग होली खेलने के लिए आते हैं. जैसे उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में सबसे ज़्यादा होली खेली जाती है. यहां कि लठमार होली पूरे विश्व में फेमस है. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी लोग लट्ठमार होली खेलने और देखने दोनों के लिए आते हैं.
इसके अलावा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर मसाने की होली खूब फेमस है. इसमें बाबा लोग चिताओं के जलने के बाद बची हुई राख से होली खेलते हैं. वहीं राजस्थान के उदयपुर में रॉयल होली और पुष्कर की होली भी खूब फेमस है.
ये भी पढ़ें:बम की धमकी के बाद डायवर्ट क्यों किया जाता है प्लेन का रूट, ऐसा करके कैसे बचाया जाता है हवाई जहाज?