बुरा ना मानो होली है... होली है भाई होली है... होली के दिन आप अक्सर अनजान लोगों द्वारा रंग फेंकने के बाद ये लाइन लोगों के मुंह से सुनते होंगे. आपको ये जवानी है दीवानी फिल्म का बलम पिचकारी गाना भी याद होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मी तरीके से जो लोग बिना इजाजत के किसी महिला या पुरुष पर ये कहकर रंग डालते हैं कि बुरा ना मानो होली है उन्हें जेल भी हो सकती है. जी हां आपने सही पढ़ा है कि होली के दिन हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है. जानिए क्या है इसको लेकर नियम. 


बुरा ना मानो होली है


पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन अगर रंगों के इस त्यौहार में आपने बिना इजाजत के खासकर किसी अनजान महिला या पुरुष पर रंग या पिचकारी मारते हैं, तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. दरअसल अगर कोई व्यक्ति आपके रंग डालने या आपके तरीके से सुरक्षित महसूस नहीं करता है और वो आपके खिलाफ पुलिस से शिकायत कर सकता है. इस शिकायत के बाद पुलिस आपको गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई कर सकती है. क्योंकि अपनी खुशी के लिए आप किसी अन्य व्यक्ति को परेशान नहीं कर सकते हैं. 


पुलिस की कार्रवाई


देश के सभी राज्यों की पुलिस केंद्रशासित प्रदेशों को छोड़कर राज्य सरकार के अधीन काम करती है. होली के पर्व पर आम जनता को हुड़दंग से बचाने के लिए पुलिस ड्यूटी पर तैनात रहती है. उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी को कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा जम्मू में भी पुलिस ने हुड़दंग से निपटने के लिए टीम का गठन किया है. देश के बाकी राज्यों में भी पुलिस होली के दिन हुड़दंग करने वालों के लिए खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयारी है. 


दंडनीय अपराध


होली के समय कई बार ज्यादा शराब पीने और हुड़दंग करने के नाम पर लोग आम जनता को परेशान करते हैं. इतना ही नहीं कई बार शराबी लोगों को गालियां भी देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ आप कानूनी शिकायत कर सकते हैं. क्योंकि एक दूसरे को अश्लील गालियां देना भारतीय दंड संहिता की धारा 294 में एक दंडनीय अपराध है.   


किसी महिला को परेशान करना भेज सकता है जेल


होली के दिन अक्सर हुड़दंग करने वाले शराब पीकर आम जनता को परेशान करते हैं. कई बार बाइक से स्टंट करने वाले महिलाओं को भी सड़क पर परेशान करते हैं. ऐसी स्थिति में महिलाओँ को सुरक्षित रखने के लिए कई कानून हैं. जैसे अगर कोई पुरुष आपका पीछा कर रहा है, तो आप आईपीसी की धारा 354 डी के तहत उस अपराधी के खिलाफ कार्यवाही कर सकती हैं. इसलिए एबीपी न्यूज आपको होली की शुभकामनाओं के साथ परिवारजनों और मित्रों के साथ होली मनाने की सलाह देता है. क्योंकि किसी भी धर्म का त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए, इससे किसी दूसरे व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें: कहीं दामाद को गधे पर बैठाते हैं तो कहीं पिटाई की जाती है! भारत में इन-इन तरीकों से मनाई जाती है होली