कॉलेज में पास होने के लिए अक्सर छात्र भगवान के दर पर पहुंच जाते हैं और उनसे गुहार लगाते हैं कि वो उन्हें पास करा दें. लेकिन क्या हो अगर किसी कॉलेज के चेयरमैन पद पर ही कोई भगवान बैठे हों. उत्तर प्रदेश में एक ऐसा ही कॉलेज है. चलिए आपको इस कॉलेज के बारे में बताते हैं, इसके अलावा आपको ये भी बताते हैं कि आखिर इस कॉलेज में हनुमान जी को चेयरमैन कब और क्यों बनाया गया था.


किस कॉलेज के हैं चेयरमैन


लोकल18 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कॉलेज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहन रोड पर स्थित है. इस कॉलेज का नाम है सरदार भगत सिंह कॉलेज. इस समय इस कॉलेज में हजारों छात्र पढ़ते हैं. वहीं इस कॉलेज की स्थापना की बात करें तो इसकी स्थापना साल 2007 में हुई थी.


हनुमान जी कैसे बने कॉलेज के चेयरमैन


रिपोर्ट के मुताबिक साल 2007 में इस कॉलेज को दो दोस्त विवेक तांगड़ी और पंकज सिंह भदौरिया ने मिलकर शुरू किया. हालांकि, दोनों दोस्तों में से कोई एक ही इसका चेयरमैन बन सकता था. ऐसे में इनकी दोस्ती के बीच कोई दरार ना आए, इस वजह से इन्होंने इस कॉलेज का चेयरमैन हनुमान जी को बनाने का फैसला किया.


हनुमान जी रोज लेते हैं मीटिंग


हनुमान जी इस कॉलेज के चेयरमैन हैं, ये बात तो कमाल की है ही. लेकिन इसके साथ ही वो हर रोज़ मीटिंग भी लेते हैं ये बात और कमाल की है. दरअसल, इस कॉलेज में हर रोज 10 से 11 के बीच कॉन्फ्रेंस हॉल में एक मीटिंग होती है. इस मीटिंग में चेयरमैन की कुर्सी पर हनुमान जी कि प्रतिमा रखी जाती है और उनके आशीर्वाद के बाद मीटिंग की शुरुआत की जाती है. सबसे बड़ी बात कॉलेज ने हनुमान जी के लिए एक स्पेशल नैनो कार भी रखी है, जो उन्हें हर मंगलवार राम मंदिर दर्शन के लिए ले जाती है.


ये भी पढ़ें: जापान क्यों लॉन्च करने जा रहा लकड़ी का सैटेलाइट, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह