आसमान से बारिश होना प्रकृति का सामान्य नियम है, लेकिन क्या हो अगर बारिश में आपके ऊपर अचानक आसमान से मेंढक, कछुए और मछलियां बरसने लगें? ऐसा असंभव नहीं है क्योंकि अमेरिका के टेक्सास में बारिश के दौरान आसमान से मछलियां गिरने का मामला सामने आ चुका है. यह कोई पहला या आखिरी मामला नहीं है, इससे पहले इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. चलिए, आपको एनिमल रेन के बारे में विस्तार से समझाते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है.
क्या होती है एनिमल रेन
एनिमल रेन एक अनोखी घटना है, जिसमें आसमान से मेंढ़क, मछलियां, केकड़े, या छोटे जीव बारिश के साथ गिरते हैं, यह काफी रेयर होता है. माना जाता है कि एनिमल रेन तेज बवंडर, तूफान या वाटर स्पाउट के चलते होती है. अगर इनके बारे में विस्तार से समझें तो वाटर स्पाउट एक तरह की घूमती हुई तेज हवा होती है जो पानी से छोटे-छोटे जानवरों को ऊपर खींच लेती है, जो बाद में हवा के दबाव या बारिश के चलते दूसरी जगह जाकर गिर जाते हैं. एनिमल रेन की घटनाएं आमतौर पर समुद्र, झील या नदियों के आसपास आपको देखने को मिलेंगी. अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो इस तरह की बारिश समुद्र, झील या नदियों के किनारे ही होती हैं क्योंकि यहां बनने वाले बवंडर और तूफान से मछलियां और बाकी छोटे जानवर हवा में उड़ जाते हैं.
कहां-कहां देखने को मिले हैं ऐसे मामले
वैसे तो इसके दावे कई जगह होते रहते हैं, लेकिन होंडूरास एक ऐसी जगह है जहां हर साल एनिमल रेनिंग होती रहती है. आप बरसात के मौसम में होंडूरास आकर इस नजारे को देख सकते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में कई बार मेंढ़कों की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा जापान, अमेरिका और श्रीलंका में भी ऐसी घटनाएं रिपोर्ट की जा चुकी हैं. अगर भारत की बात करें तो तेलंगाना में भी एनिमल रेन के मामले देखने को मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- इजरायल और गाजा की जंग में अब तक कितने लोग गंवा चुके जान, यहां जान लें मौतों का आंकड़ा