Bihar News: जम्मू कश्मीर में 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान घायल हुए बिहार के बक्सर जिले के सेना के हवलदार सुनील कुमार सिंह के शहीद होने पर शनिवार (07 जून, 2025) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं.
मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जाएगी. साथ ही शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें कि शहीद सुनील कुमार बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के नरबतपुर गांव के रहने वाले थे. उनके माता-पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. छोटा भाई चंदन भी सेना में है. सुनील अपने पीछे पत्नी और दो बेटे को भी छोड़ गए हैं. एक 15 साल का है तो दूसरा 12 साल का है. घटना के बाद से परिवार गम में डूबा है. सुनील कुमार जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात थे. 9 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
सारण के लाल के शहीद होने पर तेजस्वी ने जताया शोक
दूसरी ओर आज (शनिवार) तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर सारण के एक लाल के शहीद होने पर शोक जताया. लिखा, "बिहार की माटी ने एक और वीर सपूत को देश की रक्षा खातिर भारत मां के चरणों में अर्पित कर दिया. सारण जिले के बनियापुर प्रखंड निवासी बिहार रेजिमेंट के वीर जवान श्री देवकिशोर शाह जी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर वीरगति को प्राप्त हो गए. भारत मां के इस सच्चे सपूत की वीरता, बलिदान और समर्पण को देश कभी नहीं भूलेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति तथा वीर शहीद के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें. जय हिंद! जय भारत! जय बिहार!"
यह भी पढ़ें- 'जहां-जहां राहुल गांधी गए हैं… कांग्रेस डूब गई', BJP के दिलीप जायसवाल का कांग्रेस सांसद पर तंज