सामान्य आदमी के घर में आमतौर पर फ्रिज, टीवी और एसी होता ही है. यह सभी चीजें रोजमर्रा की जिंदगी का जरूरी हिस्सा हैं. इनके बिना जीवन बेहद कठिन हो जाता है. सर्दियों के मौसम में लोग घरों में गीजर का भी खूब इस्तेमाल करते हैं. खाने की चीजों को दोबारा गर्म करने के लिए लोग ओवन का इस्तेमाल करते हैं. इन उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए बिजली का भी खूब बिल आता है. इनमें से कुछ उपकरण तो ऐसे हैं जो बहुत ज्यादा बिजली खाते हैं. आइए आपको बताते हैं. फ्रिज, एसी, गीजर या ओवन घर में बिजली की खपत सबसे ज्यादा किस उपकरण से होती है. 


एसी खाती है सबसे ज्यादा बिजली


सर्दियों के बाद गर्मियों का मौसम आने वाला है. गर्मियों के मौसम में लोग घरों में दिन-रात एसी चलते हैं. ना उसके बिना चैन पड़ता है और ना ही उसके बिना नींद आती है. एसी कमरे की हीट को बाहर फेंकती है और बाहर से ठंडी हवा कमरे के अंदर. 


एसी की इस प्रक्रिया में खूब बिजली खपत होती है. एसी सबसे ज्यादा बिजली खाती है. इसका कारण यह भी है कि एसी का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा किया जाता है. क्योंकि ऐसी का कंप्रेसर फ्रिज के कंप्रेसर की तुलना में ज्यादा बिजली खाता है. इसलिए फ्रिज लगातार चलने के बाद भी उतनी खपत नहीं करता जितना एसी करती है. 


बाकी उपकरण करते हैंं सामान्य खपत


एसी के अलावा घर में मौजूद बाकी बिजली के उपकरण ज्यादा बिजली की खपत नहीं करते. क्योंकि उनका इस्तेमाल एक तय मात्रा में या कहें बेहद कम मात्रा में किया जाता है. ओवन को लोग घंटों तक नहीं चलाते. और ना ही गीजर को लोग घंटों तक चलाते हैं. लेकिन एसी गर्मी के मौसम में लोग कई घंटे तक लगातार चलाते हैं. इसलिए एसी सबसे ज्यादा बिजली की खपत करती है.


यह भी पढ़ें: तारे एक दूसरे से कई सौ करोड़ किलोमीटर दूर होते हैं...लेकिन धरती से देखने पर पास-पास क्यों दिखते हैं