Ram Mandir Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में रामलला की बहु प्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम हुआ. इसका लाइव प्रसारण देश भर में लोगों ने इलाके के मंदिरों में एकत्रित होकर देखा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के विश्व विख्यात जाखू मंदिर पहुंचकर शीश नवाया. इस दौरान उन्होंने मंदिर में हनुमान चालीसा का भी पाठ किया. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहीं शाम के वक्त मुख्यमंत्री दीए भी जलाएंगे.

'हमें भगवान श्री राम के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए'

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वह जाखू मंदिर आए हैं, क्योंकि हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त थे. हनुमान जी के बिना भगवान राम का जीवन अधूरा है. हनुमान जी ने अपना पूरा जीवन प्रभु श्री राम के चरणों में बैठकर उनकी सेवा में बिताया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी प्रदेशवासियों से प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने घर में दीए जलाने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हम सभी को भगवान श्री राम के दिखाए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम को राजनीति से जोड़ना सही नहीं है.

जल स्थापित होगी भगवान राम की मूर्ति

शिमला के जाखू मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ भगवान राम की मूर्ति स्थापित करने की बात भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दोहराई. उन्होंने कहा कि सभी परमिशन और क्लीयरेंस मिलने के बाद मूर्ति निर्माण का कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए उचित स्थान का चयन किया जाएगा. बता दें कि जाखू मंदिर में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति है. यहीं भगवान राम की 111 फीट ऊंची मूर्ति की योजना है. मुख्यमंत्री इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, बोले- 'अगला साल...'