Hair Business: अपने बालों से भला क़िसे प्यार नहीं होता. इनके लिए एक व्यक्ति हज़ारों रुपए तक खर्च करने के लिए तैयार हो जाता है. बालों को अच्छा बनाए रखने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्टस भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कभी आपने सोचा है कि जो बाल आप सैलून में कटवाकर आते हैं या फिर जो बाल झड़ जाते हैं या कई लोग अपने बाल मंदिर में दान कर देते हैं आपकी ज़िंदगी में तो उन बालों का कोई महत्व नहीं रह जाता है, लेकिन असल में आपके वही बाल कितना बड़ा बिज़नेस हैं? चलिए आज इस खबर में बालों के इस बिज़नेस को समझते हैं.


कैसे बेचे जाते हैं बाल?


आपको जानकर हैरानी होगी कि अमूमन जिन बालों को आप बेकार समझ लेते हैं वो महज़ 100 या 200 में नहीं बल्कि 25 से 30 हज़ार रुपये किलो का बिज़नेस हैं. हो सकता है कि आपके घर कोई व्यक्ति आकर आपसे बाल ले जाता हो और उसके बदले चंद बरतन या पैसे दे जाता हो, या फिर आप अपने बालों को झड़ जाने या काटने पर यूं ही फेंक देते हों, लेकिन असल में आपके वही बाल एक बहुत बड़ा व्यापार हैं.


दरअसल, आपके बालों को इकट्ठा कर इन्हें विदेश में करोड़ों रुपयों में बेचा जाता है. विदेशी लोग भारतीय महिलाओं के लंबे बालों को काफी पसंद करते हैं, इनकी कीमत भी अच्छी खांसी मिलती है. भारत से बालों को चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, और बर्मा जैसे देशों में बेचा जाता है


विदेशों में क्या मिलती है बालों की क़ीमत


बालों की क़ीमत की बात करें तो वो उनके साइज़ और क्वालिटी पर निर्भर करती है. विदेशों में रॉ बाल 10 हज़ार से 40 हजार रुपये प्रति किलो, रेमी बाल 5 से 25 हज़ार रुपये प्रति किलो और नॉल रेमी बाल 2 से 10 हजार रुपये प्रति किलो में बेचे जाते हैं.           


यह भी पढ़ें: सबसे पहले कब पहन गया मंगलसूत्र? भारत के अलावा इन देशों की महिलाएं भी पहनती हैं