आज के वक्त अधिकांश लोग समय बचाने के लिए फ्लाइट से सफर करना पसंद करते हैं. क्योंकि किसी भी अन्य माध्यम की तुलना में फ्लाइट के जरिए लंबी दूरी की यात्रा कम समय में पूरी होती है. लेकिन फ्लाइट से जुड़ें ऐसे बहुत सारे नियम हैं, जो फ्लाइट में सफर से पहले आपको पता होने चाहिए. इसमें एक नियम टेकऑफ और लैंडिंग से जुड़ा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान खिड़कियां क्यों खोली जाती हैं. 


फ्लाइट की खिड़कियां


फ्लाइट में बैठते ही मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड पर डालने की हिदायत दी जाती है. इसके अलावा एयर होस्टेस सीट बेल्ट बांधने और आपातकाल स्थिति में ऑक्सीजन मास्क पहनने के बारे में बताती हैं. इसके अलावा फ्लाइट में सफर करने के दौरान आपने गौर किया होगा कि टेकऑफ और लैंडिंग के समय विमान क्रू आपसे खिड़की खोलने के लिए कहते हैं. क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है. इतना ही नहीं किसी ने ऐसा नहीं किया तो उसके खिलाफ ऐसा करने के लिए सख्ती बरती जाती है. 


क्यों खिड़की खोलना जरूरी


सीएन ट्रैवलर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट में खिड़की खोलने का सीधा कारण यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन के अधिकारी ने वेबसाइट के बात करते हुए बताया कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान ही हवाईजहाज से जुड़ी सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे में अगर खिड़की खुली रहती है तो यात्री बाहर होने वाली किसी दुर्घटना को देख सकते हैं और इसके लिए खुद को और दूसरे साथी को सूचित कर सकते हैं. इस स्थिति को सिचुएशनल अवेयरनेस कहा जाता है, आसान भाषा में उस वक्त की स्थिति का ज्ञात होना ही खिड़की खुलवाने का प्रमुख कारण होता है.


ट्रे टेबल भी होता है बंद?


बता दें कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान ट्रे टेबल बंद करवा दिए जाते हैं.  इसके अलावा सीट को सीधा करने के लिए कहा जाता है. इसका भी कारण सुरक्षा से ही जुड़ा है. किसी भी आपात स्थिति में अगर प्लेन का संतुलन बिगड़ता है तो यात्री अपनी अगली सीट की ओर गिरते हैं. इस स्थिति में अगर ट्रे टेबल खुली रहेगी तो यात्री को चोट लग सकती है. यही नहीं दुर्घटना के दौरान अगर भागने की जरूरत पड़े तो ट्रे टेबल या सीट किसी तरह का अवरोध उत्पन्न ना करे, इसलिए उसे बंद कर दिया जाता है.


 


ये भी पढ़ें: 'एनिमल' वाले प्लेन में रिकॉर्ड हुई थीं रोमांटिक आवाजें, आखिर आपकी किन-किन बातों का डेटा जुटा लेता है ब्लैक बॉक्स