First Roza Of The Child In Ramzan: इस्लाम धर्म में रमजान के महीने का बेहद महत्व होता है. 30 दिनों तक इस्लाम धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोग रोज़ा रखते हैं. जिस तरह हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिन बेहद पवित्र होते हैं. और आस्था भरे होते हैं. ठीक उसी तरह इस्लाम धर्म में रमजान के 30 दिनों का महत्व माना गया है. इस्लाम धर्म के मुताबिक पैगंबर हजरत मोहम्मद को अल्लाह से कुरान की आयतें इसी महीने में हासिल हुई थी.

और इसीलिए इस महीने का इतना महत्व है. इस महीने में सिर्फ रोज़ा ही नहीं रखा जाता. बल्कि अच्छे कामों को भी करने का बेहद महत्व होता है. रमजान में जब कोई बच्चा अपना पहला रोज़ा रखता है. तो उसके परिवार वाले उसके लिए खास तौर पर इस रस्म को निभाते हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या होती है इसकी पूरी प्रोसेस.

बच्चों के पहले रोज़ा पर निभाते हैं यह रस्म

जब कोई छोटा बच्चा अपना पहला रोज़ा रखता है और उसे पूरा करता है. तो उसके बाद रोज़ा कुशाई की जाती है. इसका मतलब होता है रोज़ा खोलना. जिस तरह से किसी बच्चे का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाता है. इस तरह इस दिन को भी सेलिब्रेट किया जाता है. पूरी परिवार के लिए एक बेहद खुशी का मौका होता है इसमें परिवार के सभी लोग धार्मिक श्रद्धा के साथ इस दिन इस मौके को मनाते हैं.

 

हालांकि आपको बता दें इस्लाम धर्म के मुताबिक कम उम्र में बच्चों का रोज़ा रखना अनिवार्य नहीं होता. लेकिन जो बच्चे रोज़ा रखते हैं उनके परिवार वालों के लिए यह बेहद खुशी का मौका होता है. रोज़ा कुशाई को बड़े भव्य तरीके से मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें:  कहां है तलाक टेंपल, जहां होता है मियां-बीवी के रिश्ते का फैसला! 700 साल पुराना है इतिहास

ऐसे की जाती है रोज़ा कुशाई

जब बच्चा पहली बार रोज़ा रखता है. तो घर वाले उसे सहरी कराते हैं. जिसमें हल्का और पौष्टिक भोजन होता है. ताकि वह दिन भर बिना खाए पिए आराम से रह सके. रोज़ा रखने से पहले बच्चा रोज़े की नीयत अदा करता है. इसके बाद परिवार वाले बच्चे का ध्यान रखते हैं. उसके बाद उसे रोज़े के फायदे समझते हैं. इसके बाद बच्चा नमाज पढ़ता है. शाम के वक्त इफ्तार का आयोजन किया जाता है.

यह भी पढ़ें: बर्फ में कई फीट नीचे दबे लोगों का कैसे चलता है पता? जानें कितना मुश्किल है ये रेस्क्यू ऑपरेशन

इफ्तारी में खजूर और पानी से शुरुआत की जाती है. इसके बाद हल्का-फुल्का खाना खाया जाता है. इस दौरान बच्चों के परिवार वाले, रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल होते हैं. रोज़ा खोलने के बाद बच्चा और उसके परिवार वाले, रिश्तेदारस मेहमान को बच्चों को सलामी यानी पैसे या और तोहफे देते हैं. इस मौके पर मौजूद बाकी मेहमानों को लिए खास तौर पर व्यंजन पकाए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को पैदल पार करने में कितने दिन लग जाएंगे? यकीन नहीं कर पाएंगे आप