Airplane Rule: लुफ्थांसा एयरलाइंस की एक फ्लाइट जो म्यूनिख से बैंकॉक जा रही थी, उसकी दिल्ली में इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसका कारण था कि पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई ने कैबिन क्रू स्टाफ को फैसला लेना पड़ा. ऐसे में सवाल यह उठता है कि हवाई जहाज से यात्रा के दौरान अगर किसी से झगड़ा हो जाती है तो क्या यात्री पर कार्रवाई होती है? अगर आपको इसका जवाब नहीं पता है तो यह स्टोरी आपके लिए है. हम इसके साथ यह भी आपको बताएंगे कि यात्रा के दौरान कौन सी चीजें प्रतिबंधित हैं या कौन सी चीजें लेकर नहीं जाना चाहिए. बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है. अगर आप हवाई यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं या हवाई यात्रा करते हैं ये जानकारी आपके लिए है.


क्या है नियम?


हवाई जहाज़ में झगड़ा करने पर जेल हो सकती है. अगर कोई हथियार साथ लेकर जाता है, तो जेल के साथ-साथ हवाई यात्रा से भी प्रतिबंधित किया जा सकता है. इसके अलावा, सामान भी जब्त किया जा सकता है. एयरक्राफ़्ट रूल, 1937 की धारा 22 के अनुसार, ऐसा कोई भी व्यक्ति विमान में सवार नहीं हो सकता, जो क्रू मेंबर को धमकाता या डराता हो. उनके काम में हस्तक्षेप करना भी ग़लत है. या फिर साथी यात्री के साथ झगड़ा करता है.


ये चीजें हैं बैन


हवाई जहाज से यात्रा के दौरान किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ साथ में लेकर नहीं जा सकते हैं. माचिस, लाइटर वगैरह पूरी तरह से प्रतिबंधित होते हैं. इसके अलावा कोई नुकीली चीज जैसे चाकू,ब्लेड,कैंची जैसी चीजें भी साथ लेकर जाने पर प्रतिबंध है. आपको यह जानकारी होना भी जरूरी है कि हवाई जहाज में मर्करी वाला थर्मामीटर भी लेकर नहीं जा सकते हैं. इसके अलावा खिलौने वाले हथियार, पावर बैंक, किसी भी तरह का रेरडियोएक्टिव मैटेरियल,चुंबक, स्प्रे पेंट साथ में लेकर नहीं जा सकते हैं.


इस वजह से बनाए गए हैं नियम


हवाई यात्रा के दौरान तमाम तरह के प्रतिबंध और अलग-अलग तरह के नियम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. बहुत से अपराधी प्रवृत्ति के लोग प्रतिबंधित चीजों को ले जाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इसके अलावा ज्वलनशील चीजों से दुर्घटना हो सकती है इसलिए इन्हें प्रतिबंधित किया गया है. किसी संवेदनशील चीज या ऊपर लिखी प्रतिबंधित चीजों के साथ आप पकड़े जाते हैं तो जुर्माना लग सकता है. जांच होने पर और जानबूझकर किसी इरादे के तहत इन चीजों को लाने की जानकारी होती है तो जेल की सजा भी हो सकती है. अगर कोई हथियार वगैरह साथ लेकर जाते हैं तो जेल के साथ-साथ हवाई यात्रा से प्रतिबंधित भी किया जा सकता है. इसके अलावा सामान को जब्त भी कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: दूषित पानी से हर साल जान गंवा रहे दो लाख लोग, दिल्ली में तो 'जीवनदायिनी' ही बीमारी की सबसे बड़ी वजह
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply