Go First CEO Quits: पिछले सात महीने से बंद पड़ी एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First Airline) के सीईओ कौशिक खोना (CEO Kaushik Khona) ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है. एयरलाइन दिवालिया घोषित होने की कार्रवाई पहले ही शुरू कर चुकी है. उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को एक मेल लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. इसमें उन्होंने कहा कि भारी मन से मैं आपको बता रहा हूं कि 30 नवंबर कंपनी में मेरा आखिरी दिन है. कंपनी में आगे बढ़ने की पूरी क्षमता है. मगर, यह हमारा दुर्भाग्य है कि रेजोल्यूशन प्रोफेशनल (RP) किसी ऐसे को तलाशने में नाकाम रहे, जो गो फर्स्ट को आगे ले जा सके. चीजें मेरे नियंत्रण के बाहर हो चुकी थीं. 


क्या लिखा ईमेल में 


इस ईमेल में खोना ने लिखा कि मैं एयरलाइन के साथ 2020 में सीईओ के पद पर जुड़ा. मेरे दूसरे कार्यकाल में आप सभी ने मेरा जमकर सहयोग और समर्थन किया. इसकी मदद से मैंने अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने की कोशिश की. आगे भी मैं पूरा सहयोग देता रहूंगा. हमें उम्मीद थी कि जून, 2023 से एयरलाइन दोबारा शुरू हो जाएगी. मगर, दुर्भाग्य से ऐसा हो न सका. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दिवालिया घोषित होने की कार्रवाई शुरू कर दी. इससे पहले खोना गो फर्स्ट के साथ 2008 से 2011 तक भी काम कर रहे थे. यह कंपनी के साथ उनका दूसरा कार्यकाल था. 


बोले- चाहता हूं सभी कर्मचारियों की वेतन मिल जाए 


कौशिक खोना ने लिखा कि कर्मचारियों ने पूरी जिम्मेदारी और धैर्य के साथ काम किया. मगर, 6 महीने से हम वेतन भी नहीं दे पाए हैं. इसके लिए हमने आरपी, कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स और वाडिया ग्रुप से भी मांग की. लेकिन, हमारी पूरी कोशिशों के बावजूद हम फेल हो गए. मैं चाहता हूं कि आप सभी को वेतन मिल जाए. मगर, मैं अब और यहां नहीं रह सकता. इसलिए, मैंने जाने का फैसला किया है. मैं माफी मांगता हूं.


इंजन समस्या के चलते फेल हुई एयरलाइन 


गो फर्स्ट की फ्लाइट 3 मई से ही बंद पड़ी हैं. अमरीकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी के इंजनों की खराबी की वजह से गो फर्स्ट को अपने आधे से ज्यादा एयरक्राफ्ट बंद करने पड़े. उसके पास कैश की कमी हो गई और फ्यूल के लिए भी पैसे नहीं बचे. कौशिक खोना का दावा है कि इंजन समस्या से 3 साल में करीब 8.9 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. गो फर्स्ट वाडिया ग्रुप की बजट एयरलाइन है. इसकी पहली उड़ान नवंबर, 2005 में मुंबई से अहमदाबाद के बीच हुई थी. इसे गो एयर के नाम से जाना जाता था एयरलाइन ने 2021 अपना नाम गो फर्स्ट कर दिया था.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


New Billionaires: काबिलियत पर भारी पड़ रही विरासत, नए अरबपतियों की लिस्ट में चौंकाने वाला खुलासा