Car Mileage on AC: कार में एसी चालू कर ड्राइव करना आपकी जेब के लिए भारी पड़ सकता है. कभी आपने सोचा है कि कितना असर पड़ता होगा, अगर आप लगातार एसी चालू रखते हैं. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को खास ध्यान रखना चाहिए. चालू एसी आपके इंजन के माइलेज को प्रभावित करता है, और प्रति लीटर चलने वाली माइलेज को कम कर देता है. सोचिए अगर आपको 200 किलोमीटर की यात्रा कार से करनी है और आप दिन में जा रहे हैं, जब आपको लगातार एसी ऑन रखना है तो कितना लीटर एक्स्ट्रा पेट्रोल लगेगा? आज की स्टोरी में हम आपको इसका सटीक गणित बताएंगे. 


एसी चलाने से माइलेज पर कितना फर्क पड़ता है? 


ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार, आप कार में ज्यादा एसी चलाते हैं तो इससे कार के माइलेज पर सिर्फ 5 से 7 फीसदी तक का ही असर पड़ता है. यानी अगर आपकी कार 14 की माइलेज देती है तो वह 13 किलोमीटर तक घट कर आ सकती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि एयर कंडीशनर काम करने के लिए इंजन से बिजली लेता है यह उस पर दबाव डालता है और उसे अधिक फ्यूल का उपयोग करने के लिए मजबूर करता है. अगर आप अपनी कार के एयर कंडीशनर को लगातार इसकी अधिकतम सेटिंग पर चलाते हैं तो यह औसत माइलेज रिटर्न 30% तक कम कर देता है. इस स्थिति में तो आपका माइलेज और अधिक घटकर 11 किलोमीटर के आस-पास आ जाता है. यानी 200 किलोमीटर की दूरी तय करने में आपको बिना एसी चालू किए 14 लीटर के करीब तेल खर्च होंगे. वहीं जब आप एसी चालू कर देंगे तो यह बढ़कर 15-18 लीटर तक चला जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि आपको करीब 300 से 400 रुपये तक का नुकसान हो सकता है.


ऐसे बचाएं पेट्रोल


जब भी कार में एसी ऑन करें तो उसे कम पर रखें यानी बहुत तेज न चलाएं. जरूरत पड़ने पर कुछ देर बाद एसी की स्पीड बढ़ा दें. ऐसा करने से पहली बात कि आपकी कार जल्दी ठंडी होगी और साथ ही में देर तक कार में ठंडक बनी रहेगी. फिर आप चाहें तो एसी को कुछ देर के लिए बंद भी कर सकते हैं. गर्मी में अगर कार में गर्म हवा हो तो ऐसे में ऐसी चलाते समय गाड़ी की विंडो को थोड़ा खोल दें. ऐसा करने से कार की गर्म हवा को ऐसी बाहर फेंक देगा और आपकी कार ठंडी हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: इस देश में घूमने आए पर्यटकों को खुद राष्ट्रपति कराते हैं सैर, इसकी कुल जनसंख्या से अधिक तो इंडिया में एक परिवार में रहते हैं लोग